Next Story
Newszop

नवादा में अग्निशमन सेवा दिवस समारोह का सांसद ने किया उद्घाटन

Send Push

नवादा, 14 अप्रैल . नवादा के अग्निशमन कार्यालय परिसर में सोमवार को अग्निशमन दिवस समारोह का आयोजन किया गया .जिसका उद्घाटन सांसद विवेक ठाकुर ने की.

सांसद विवेक ठाकुर ने अग्निशमन विभाग के पुलिसकर्मियों के अनुशासित परेड का भी निरीक्षण किया. फायर ब्रिगेड टीम को उन्होंने बेहतर तरीके से काम करने की नसीहत दी . उन्होंने कहा कि आगजनी एक बहुत बड़ी विपदा है .जिससे निपटने के लिए अग्नि समन विभाग के लोग सादा तत्पर रहते हैं . उन्होंने कहा कि किसी का जलते हुए घर या संपत्ति को बचाना ईश्वरीय कार्य है. अगर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों तथा अधिकारी ईमानदारी से काम कर इस अग्निशमन कार्य को समय से करते हैं , तो समाज के लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती .

उन्होंने कहा कि आप अपनी कमियों तथा परेशानियों को बताएं .जिसे हम सरकार के पास रखकर उसका निदान करा पाएं. विवेक ठाकुर ने कहा कि अग्निशमन के लिए आम नागरिकों को भी सहयोग करने की जरूरत है. आजकल गेहूं के खेत में बड़े पैमाने पर आगजनी हो रही है .जिससे किसानों का लाखों रुपए का फसल नष्ट हो रहा है .इस अग्निकांड को रोकने के लिए अग्निशमन विभाग को विशेष सजगता की जरूरत है. इस अवसर पर अग्निशमन सेवा के महत्व पर विचार साझा किए. समाज की सुरक्षा और आपदा के समय जान जोखिम में डालकर सेवा देने वाले इन वीर जवानों को सम्मानित भी किया गया.

—————

/ संजय कुमार सुमन

Loving Newspoint? Download the app now