पुणे, 07 अप्रैल . महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ (एमएसएलटीए) ने अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) और पुणे महानगर जिला टेनिस संघ (पीएमडीटीए) के साथ मिलकर प्रतिष्ठित बिली जीन किंग कप 2025 एशिया-ओशिनिया ग्रुप 1 के लिए इको फैक्ट्री फाउंडेशन (टीईएफएफ) को आधिकारिक सस्टेनेबिलिटी पार्टनर के रूप में चुना है. पुणे के प्रसिद्ध म्हालुंगे बालेवाड़ी टेनिस कॉम्प्लेक्स में 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट टीईएफएफ की अभिनव पहलों के माध्यम से सस्टेनेबिलिटी और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को अपनाएगा.
एमएसएलटीए के मानद सचिव सुंदर अय्यर और सुहाना मसाला में प्रौद्योगिकी एवं इनोवेशन डायरेक्टर तथा टीईएफएफ के संस्थापक आनंद चोराडिया के नेतृत्व में दोनों संगठन पूरे टूर्नामेंट में ‘जीरो वेस्ट’ थीम पर जोर देकर बिली जीन किंग कप को सस्टेनबिलिटी के मामले में एक ऐतिहासिक आयोजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
इस साझेदारी का एक महत्वपूर्ण आकर्षण टीईएफएफ का महत्वाकांक्षी ‘वृक्षदान अभियान’ है. इस पहल के माध्यम से 37 स्वदेशी भारतीय वृक्ष प्रजातियों के 20,000 से अधिक पौधे प्रतिभागियों, उपस्थित लोगों और समुदाय के सदस्यों को वितरित किए जाएंगे, जो पारिस्थितिक संरक्षण और प्राकृतिक आवासों की बहाली के महत्व को दर्शाते हैं. वृक्षदान अभियान के अलावा टूर्नामेंट स्थल पर टीईएफएफ की अभूतपूर्व पहल, शाश्वत भारत सेतु – विनिंग नेट जीरो की सुविधा होगी, जो एक मोबाइल शिक्षण और जागरूकता केंद्र है.
इस साझेदारी के बारे में जानकारी साझा करते हुए एमएसएलटीए के मानद सचिव सुंदर अय्यर ने बताया, बिली जीन किंग कप 2025 के गौरवशाली मेजबान के रूप में हमने यह सुनिश्चित करने का बीड़ा उठाया है कि यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन एक सकारात्मक पर्यावरणीय विरासत छोड़ जाए. टीईएफएफ के साथ हमारी साझेदारी सस्टेनेबिलिटी के लिए एमएसएलटीए की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है और साथ मिलकर हमारा लक्ष्य इस टूर्नामेंट को एक शानदार उदाहरण बनाना है कि कैसे खेल भविष्य की पीढ़ियों के लिए हमारे ग्रह की रक्षा और संरक्षण का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं.
इस साझेदारी पर आनंद चोराडिया ने कहा, बिली जीन किंग कप 2025 के साथ टीईएफएफ की रणनीतिक साझेदारी इस बात का प्रतीक है कि कैसे खेल और सस्टेनबिलिटी मिलकर एक हरियाली भरे, स्वस्थ ग्रह का निर्माण कर सकते हैं. जैसे-जैसे खिलाड़ी कोर्ट पर प्रतिस्पर्धा करते हैं, टीईएफएफ सुनिश्चित करता है कि असली विजेता पर्यावरण है जो टूर्नामेंट से कहीं आगे तक फैली पारिस्थितिक चेतना की विरासत को पोषित करता है.
अपने संधारणीयता मिशन को आगे बढ़ाते हुए टीईएफएफ ने भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए सोच-समझकर पर्यावरण के अनुकूल उपहार तैयार किए हैं, जिसमें एक विशेष स्मारिका के रूप में एक विशिष्ट रूप से डिजाइन किया गया इको-कैलेंडर भी शामिल है, जो टूर्नामेंट के हर स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. इसके अलावा टीईएफएफ का उद्देश्य सभी खिलाड़ियों और आगंतुकों के बीच जागरुकता फैलाना है.
————-
/ वीरेन्द्र सिंह
You may also like
जरा देखिए स्वास्थ्य मंत्री जी! 7 दिन से मरे हुए शख्स का हो रहा था इलाज, पत्नी ने जमीन बेचकर भरे पैसे, डिस्चार्ज करने कहा तो मांगे 1 लाख 70 हजार ⁃⁃
पैनिक-लैड सेल-ऑफ्स से लंबे समय में बन सकते हैं अवसर, निवेशक घबराएं नहीं : रॉबिन आर्या
शादी के 7 दिन बाद ही दूल्हे ने कर लिया सुसाइड, दुल्हन ने किया मरने पर मजबूर… ⁃⁃
vivo V50 Review: A Refined Midrange Champion with a Battery Boost and Camera Muscle
दिल्ली पुलिस ने 10 दिन बाद बरामद की नाबालिग छात्रा