नई दिल्ली, 18 मई . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है.उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘तेलंगाना के हैदराबाद में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है. प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’’
उल्लेखनीय है कि हैदराबाद के चारमीनार के पास गुलजार हाउस स्थित इमारत में आज सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई. घटना के समय इमारत में लगभग 17 लोग मौजूद थे. तेलंगाना फायर डिजास्टर रिस्पॉन्स इमरजेंसी और सिविल डिफेंस विभाग ने हादसे की पुष्टि की है. राहत और बचाव कार्य जारी है.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
बच्चों के अधिकारों की रक्षा करता है किशोर न्याय अधिनियम : अन्नपूर्णा देवी
दुर्घटना में एक बच्ची की मौत, सात घायल
प्लास्टिक के कबाड़ के बड़े गोदाम में लगी भीषण आग
प्रधानमंत्री माेदी 22 मई काे बीकानेर से करेंगे 103 रेलवे स्टेशनों के सुदृढ़ीकरण कार्यों का लोकार्पण
केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय ने साइकिल मैराथन का किया आयोजन