जम्मू, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के बादल फटने से प्रभावित चशोती गांव पहुंची। इस आपदा में अब तक कम से कम 46 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है, जबकि 167 लोगों को बचाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को बचाए गए लोगों में से 38 की हालत गंभीर है। दिन चढ़ने के साथ मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती गई और आशंका है कि यह और बढ़ सकती है। एनडीआरएफ की टीम गांव में चल रहे अभियान में शामिल हो गई है। किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज शर्मा देर रात गुलाबगढ़ पहुंचे। अभियान की निगरानी कर रहे शर्मा ने कहा कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टरों का संचालन नहीं हो सका, इसलिए टीम उधमपुर से सड़क मार्ग से आई।
उपायुक्त ने बताया कि दो और टीमें रास्ते में हैं और विनाश व्यापक होने के कारण अभियान में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि सेना ने खोज और बचाव अभियान को तेज करने के लिए एक और टुकड़ी को भी शामिल किया है। राष्ट्रीय राइफल्स के जवान भी अभियान में शामिल हो गए हैं।उन्होंने बताया कि 60-60 कर्मियों वाली पाँच टुकड़ियां, कुल 300 सैनिक, व्हाइट नाइट कोर की चिकित्सा टुकड़ियों के साथ मौके पर हैं और पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य नागरिक एजेंसियों के साथ मिलकर लोगों की जान बचाने और ज़रूरतमंदों की सहायता करने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं।
अबाबील की स्वयंसेवी टीमें नौ एम्बुलेंस के साथ कल गांव पहुंची और अभियान में शामिल हुईं। टीम ने शवों को निकालने और घायलों को अथोली और किश्तवाड़ के अस्पतालों में पहुंचाने में मदद की है। एक अन्य समूह हिलाल वालंटियर्स ने भी बचाव अभियान में शामिल होकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की है।—————————-
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
जब शिव के मंदिर को तोड़कर मीट की दुकानˈ बनाना चाहती थी सरकार फिर जो हुआ देखकर कांप उठे थे मुस्लिम
ब्रेकिंग न्यूज़: GST में बड़ा बदलाव, आम आदमी को क्या मिलेगा?
झमाझम पड़ती बारिश में भी राष्ट्रगान गाते रहे Rahul Gandhi, सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा कांग्रेस मुख्यालय का वीडियो
साड़ी प्रेमी सावधान.. इस तरह की साड़ी पहनने से आपको कैंसर हो सकता है!
सुहागरात पर बीवी ने पति को बताया ऐसा सचˈ सुनते ही छोड़ दिया पत्नी को और टूट गई शादी