हरिद्वार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद वासियों एवं नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील करते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने की संभावना है। नदी किनारे रह रहे लोगों को उन्होंने सतर्क रहने को कहा है।
जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस को अपने अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं तथा नदी के जलस्तर बढ़ने के संभावना के दृष्टिगत नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए सूचित करने के भी निर्देश दिए हैं।
उन्होंने जनपद की सभी तहसीलों में बनाए गए कंट्रोल रूम, सिंचाई विभाग, वन विभाग एवं पुलिस के कंट्रोल रूम में तैनात किए गए अधिकारियों एव कार्मिकों को सतर्क रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वाहन संवेदनशीलता के साथ करंे। किसी भी क्षेत्र में कोई घटना गठित होने पर इसकी सूचना तत्काल जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जाए जिससे कि तत्काल आवश्यक करवाई की जा सके।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
अफ़ग़ानिस्तान में भूकंप: भारत की ओर से भेजी गई ये मदद
बथुए` के पत्तों में छुपा है चमत्कारी इलाज. कैंसर की गाँठ लिवर की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा
एकता` कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने के बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
बहुत` कम लोग जानते हैं कि महिलाएं भी कर सकती हैं हनुमान जी की पूजा बस इन नियमों का पालन ज़रूरी है
UPSC इंटरव्यू में पूछे जाने वाले दिलचस्प सवाल और उनके जवाब