सिवनी, 23 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के सिवनी में भैरोगज स्थित Indian संस्कृति और शिक्षा के उच्चतम आदर्शों को आत्मसात करने वाले गौरवशाली शैक्षणिक संस्थान सरस्वती शिशु/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्थापना वर्ष 1975 से 2025 तक की गौरवपूर्ण यात्रा स्वर्णिम पड़ाव पर पहुँच चुकी है. इस उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार द्वारा 24 एवं 25 अक्टूबर को दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है.
विद्यालय के मूल एवं नवीन भवन परिसर में सजावट, मंच निर्माण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों सहित सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं. आयोजन के सफल संचालन हेतु विद्यालय परिवार ने विभिन्न समितियाँ गठित की हैं जिनमें संचालन समिति, प्राचार्य, आचार्यगण एवं समूचा विद्यालय परिवार निष्ठापूर्वक योगदान दे रहा है.
पूर्व छात्र मिलन समारोह रहेगा विशेष आकर्षण
समारोह के पहले दिन 24 अक्टूबर (शुक्रवार)’’ को पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें पिछले पचास वर्षों में अध्ययन कर चुके छात्र-छात्राएँ भाग लेंगे. यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से सरस्वती शिशु मंदिर, Mondayी चौक, भैरोगंज सिवनी में प्रारंभ होगा. इस अवसर पर विद्याभारती महाकौशल प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अमित दवे, छिंदवाड़ा विभाग समन्वयक रामबहोरी पटेल, पूर्व आचार्य अशोक ठाकुर, ’’पूर्व छात्र रिषभ जैन, पूर्व समिति सदस्य आशुतोष गौर, पूर्व सेवा परिवार की मालती विश्वकर्मा तथा पूर्व रिक्शा चालक मन्नू शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

जैकी श्रॉफ ने मन्ना डे और जीवन को किया याद, हिंदी सिनेमा में छोड़ी अमिट छाप

अभिमन्यु मिथुन बर्थडे: एक ओवर में 5 विकेट लेने वाला इकलौता भारतीय गेंदबाज

Female Doctor Commits Suicide In Maharashtra : महाराष्ट्र में महिला डॉक्टर ने हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर कर ली आत्महत्या, सब इंस्पेक्टर पर लगाया रेप का आरोप

बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार : अरुण भारती

टाइटन कंपनी के शेयर ने तोड दी हदें, स्टॉक का प्राइस 115 रुपए और गिर सकता है? देखिये निफ्टी 50 के इस स्टॉक को कैसे ट्रेड करें




