मुरादाबाद, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली युवती ने दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम विवाह किया तो परिजन उसे धमकियां देने लगे। पीड़िता का आरोप है कि भाई और मामा ने उसे धमकी दी है कि वह उसे चैन ने जीने नहीं देंगे। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बुधवार को बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपित भाई और तीन मामा पर केस दर्ज कर लिया है
थाना सिविल लाइंस के आफरीन कॉलोनी निवासी सोनाक्षी उर्फ रूमा ने दर्ज कराए केस में बताया कि उसने करीब डेढ़ साल पहले वीशू राज से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से परिजन उससे और उसके पति से रंजिश रखते हैं। पीड़िता का आरोप है कि पांच जुलाई को उसके भाई सलमान ने उसे कॉल की और धमकी दी कि वह उसे चैन से नहीं जीने देगा। छह जुलाई की रात करीब दस बजे पीड़िता अपने मकान के गेट के पास खड़ी थी। इसी दौरान वहां उसके मामा नईम, सलीम आ गए और मारपीट कर उसे घायल कर दिया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
टेंडर-कमीशन घोटाले में 14 माह से जेल में बंद झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर को हाई कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज
सावन माह की शुरूआत के साथ कांवड़ यात्रा शुरू
बिहार के धौरी प्रवेश द्वार पर श्रावणी मेला का हुआ उद्घाटन, सुलतानगंज से बाबा धाम तक श्रद्धा, आस्था और सुविधा का अद्वितीय संगम
एनएचएआई ने 'ढीले फास्टैग' पर अंकुश लगाने और उन्हें काली सूची में डालने की प्रक्रिया को मजबूत किया
श्री खंड यात्रा के लिए 557 यात्रियों श्रद्धालुओं का दूसरा का जत्था रवाना