बारां, (Udaipur Kiran News). बारां पुलिस ने एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड के चार मुख्य फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक 18 सितंबर को भुलभुलैया चौराहे के पास एन.एच-27 पर रोंग साइड आई कार से संजय मीणा (35) और उनकी मां रुकमणी बाई को जानबूझकर कुचलकर मार दिया गया था.
घटना रंजिश का परिणाम निकली
फरियादी की शिकायत के आधार पर जांच में स्पष्ट हुआ कि यह कोई Road Accident नहीं, बल्कि पुरानी जमीन विवाद पर आधारित सोची-समझी हत्या थी. मृतक परिवार और आरोपी पुरुषोतम मीणा के परिवार के बीच वर्षों से जमीन विवाद व रंजिश चल रही थी, जिसके चलते पहले भी दस से अधिक प्रकरण दर्ज हो चुके थे. 2019 में पुरुषोतम के भाई मुकुट की हत्या भी इसी रंजिश का परिणाम बताई गई.
घटनावार: उस दिन संजय व रुकमणी बाई अदालत में पूर्व मामलों में गवाही देने जा रहे थे. पुलिस के अनुसार, आरोपियों पुरुषोतम मीणा, शिशुपाल मीणा, चन्द्रप्रकाश मीणा और चन्द्रमोहन मीणा ने षड्यंत्र रचकर विनोद उर्फ मोनू मीणा, देशराज बैरवा, कमल उर्फ गोलू बैरवा और नीरज लश्करी को कार में भेजा और जानबूझकर टक्कर मारी. गोली की तरह नहीं, बल्कि टक्कर के बाद कार को कई बार आगे-पीछे घसीटते हुए दोनों को कुचलने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई.
विशेष टीम की सूझबूझ और गिरफ्तारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त Superintendent of Police राजेश चौधरी और वृताधिकारी ओमेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशन में पाँच टीमें गठित की गईं. शुरुआती दौर में चार आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका था, पर जिन चार मुख्य अभियुक्तों ने हत्या को अंजाम दिया था—विनोद (मोनू), देशराज बैरवा, कमल (गोलू) बैरवा और नीरज लश्करी—वे फरार चल रहे थे.
जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि वे किशनगंज इलाके के जंगलों में छिपे हुए हैं. कोतवाली थाना प्रभारी योगेश चौहान और विशेष टीम की लगातार मेहनत के बाद इन्हें रामगढ़ की दिशा में जंगलों से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब दोनों मामलों की गहनता से अनुसंधान कर रही है और गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है.
You may also like
जहरीले 'कोल्ड्रिफ सिरप' बनाने वाली श्रीसन फार्मास्युटिकल्स का लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द
फ्रांस के पीएम की वापसी के बाद नई कैबिनेट के गठन का हुआ ऐलान, लेकोर्नु के मंत्रिमंडल में 34 मंत्री शामिल
ऑटो में भूल गई सोने के गहनों से` भरा बैग सवारी फिर रिक्शा चालक ने जो किया वह हैरान करने वाला था
एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने किडनैप कर ली छात्रा, शादी की तैयारी थी पूरी, 7 दिन बाद…
Diwali 2025: दिवाली से पहले घर से बाहर निकाल दें आप ये चीजें, बनती हैं आपके लिए दुर्भाग्य का कारण