नई दिल्ली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले के दिल्ली कैंट थाना अंतर्गत पुलिस चौकी सुब्रतो पार्क ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान राहुल उर्फ रॉबर्ट (29), अन्नू (28) और शिवा (26) के रूप में हुई है। तीनों आरोपित दिल्ली के निवासी हैं और पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक सफेद स्विफ्ट कार बरामद की गई है।
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गोयल के अनुसार 10 जुलाई को थाना दिल्ली कैंट में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें पीड़ित ने बताया कि वह और उसका भाई फिरोजाबाद (उप्र) से कांच का सामान लेकर दिल्ली के जंगपुरा आए थे। माल उतारने के बाद वे दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास सीएनजी भरवाने पहुंचे।
वहां उन्हें बताया गया कि गैस दो घंटे बाद मिलेगी। दोनों वापस जाने लगे। इसी बीच एक व्यक्ति उनके पास आया और पैसे मांगने लगा। मना करने पर आरोपित ने पीड़ित के हाथ से तीन हजार रुपये छीन लिए और भागने लगा। पीछा करने पर आरोपित अपने साथियों के साथ एक कार में बैठकर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
डीसीपी के अनुसार टीम ने करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी निगरानी व मुखबिर तंत्र की सहायता से संदिग्धों की पहचान की। इसके अलावा डोजियर की मदद से मुख्य आरोपित राहुल की पहचान कर उसे दबोचा। पूछताछ में उसने अपने साथियों शिवा और अन्नू के नाम बताए जिन्हें पुलिस ने बाद में गिरफ्तार किया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
तिजोरी में तुलसी की जड़ रखने से चमक उठती है किस्मत, जानिए इसका रहस्य और ज्योतिषीय महत्वˈ
16 अगस्त को एक बार फिर आमने-सामने होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम
शिवाजी महाराज के किलों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलना भारत के लिए गर्व की बात : सुसीबेन शाह
बिहार: विधानसभा चुनाव को लेकर बगहा में राजनीतिक सुगबुगाहट तेज, साइबर एक्सपर्ट ने लिया संकल्प
इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा लोकसभा चुनाव के आधार पर हो: पप्पू यादव