बलरामपुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंतर्गत एनएच 343 बस स्टैंड के पास बीती रात अज्ञात चोरों ने कृष्ण ज्वेलर्स और बर्तन दुकान में ताला तोड़कर लाखों रुपये के सोने, चांदी और बर्तन चोरी कर फरार हो गए। सूचना के बाद आज मंगलवार को मौके पर पुलिस पहुंचकर नगर में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, राजपुर महुआपारा व बरियों चारपारा निवासी ओमप्रकाश सोनी की बरियों बस स्टैंड के पास कृष्ण ज्वेलर्स और बर्तन की दुकान है। दुकान पर ओमप्रकाश सोनी के पुत्र गौतम सोनी भी बैठते है, प्रतिदिन की भांति सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद कर अपने निवास वापस आ गए थे। बीती दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान में रखें लाखों रुपये के सोने, चांदी के आभूषण और बर्तन चोरी कर फरार हो गए। आज सुबह आसपास के लोगों ने दुकान का ताला टूटा हुआ देख दुकान संचालक को सूचना दी। दुकान संचालक ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर बारियो पुलिस मौके पर पहुंचकर नगर की सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
निफ्टी मार्च तक 26800 के लेवल तक पहुंच सकता है, एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा, हालात बाज़ार के पक्ष में होना ज़रूरी
धमतरी:बस स्टैंड के व्यापारी समस्याओं को लेकर निगम कार्यालय पहुंचे
अनाथ पुष्पिता राय पंचतत्व में विलीन, विहिप ने निभाया दायित्व
एसकेएमयू के एसपी कॉलेज का धूमधाम से मना 71 वां स्थापना दिवस
शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट में क्लब कानीजाड़ी पहुंचा सेमीफाइनल में