फरीदाबाद, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । लूट के मामले में थाना पल्ला की टीम ने बुधवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में एक किशोर भी शामिल है, उसे अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बिजेन्द्र निवासी गांव रहीम पुर जिला पलवल हाल बैंक कॉलोनी तिलपत, फरीदाबाद ने थाना पल्ला में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 22 जून की रात को जब वह दिल्ली से वापिस आ रहा था तो रास्ते में एक लडक़े ने मोटरसाईकिल रोकने का ईशारा किया। जब उसने मोटरसाईकिल रोकी तो लडक़े ने उससे माचिस देने को कहा, जिसपर उसने माचिस ना होने की बात कही। तभी वहां खडे उस लडक़े के दोस्त भी वहां आ गये और उन्होंने उसके साथ मारपीट की तथा उसकी मोटरसाईकिल और मोबाइल फोन छीनकर भाग गये। जिस शिकायत पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए जगदीश निवासी शिव कॉलोनी पल्ला, अरविन्द निवासी गांव बाखरगंज जिला बदायु उ.प्र. हाल सेहतपुर व सूर्य निवासी गांव कुम्भपुर जिला बदायु उ.प्र. हाल निवासी तिलपत फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक किशोर को भी अभिरक्षा में लिया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपीगण नशा करने के आदी है और नशा पुर्ति के लिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से लूटा हुआ मोबाईल फोन व मोटरसाईकिल को बरामद किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल को भी बरामद किया है। तीन आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया, वहीं किशोर को बाल सुधार केंद्र भेजा गया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
आज का वृषभ राशिफल, 11 जुलाई 2025 : विशेष पहचान और लाभ मिलने का योग बना हुआ है
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव