बलरामपुर, 11 अप्रैल . कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में 8 अप्रैल से प्रारंभ हुआ सुशासन तिहार के अंतर्गत 8 से 10 अप्रैल तक तीन दिनों में कुल 33 हजार 210 आवेदन प्राप्त हुए हैं, प्राप्त आवेदनों में से 32143 आवेदन विभिन्न मांग के संबंध में और 1067 शिकायत संबंधी है. प्रत्येक आवेदन को पोर्टल में पंजीकृत कर ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है. साथ ही आवेदनकर्ता को भी पावती दी गई है. आवेदन संबंधित विभाग को निराकरण हेतु भेजे जा रहे हैं. अंतिम दिन भी लोगों में आवेदन जमा करने जोश और उत्साह दिख रहा है.
जिले के विभिन्न जनपद और नगरीय निकायों 10 अप्रैल तक जनपद पंचायत बलरामपुर में 4087, जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर में 7964, जनपद पंचायत वाड्रफनगर में 6022, जनपद पंचायत राजपुर में 6535 और जनपद पंचायत शंकरगढ़ में 3124 तथा जनपद पंचायत कुसमी में 4748 आवेदन प्राप्त हुए.
इसी प्रकार से नगरीय निकायों से प्राप्त आवेदनों में नगर पालिका परिषद बलरामपुर अंतर्गत 96 आवेदन, नगर पालिका परिषद रामानुजगंज में 138, नगर पंचायत वाड्रफनगर में 180, नगर पंचायत राजपुर में 203, नगर पंचायत कुसमी में 113 आवेदन प्राप्त हुए.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की यह पहल सुशासन तिहार 2025 एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में सामने आई है. प्राप्त आवेदनों को डिजिटली प्रविष्ट कर संबंधित विभागों को भेजा जाएगा और एक माह के भीतर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा. सुशासन तिहार के तीसरे चरणों में 10 से 15 ग्राम पंचायतों का कलस्टर बनाकर समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे. नगरीय निकायों में भी आवश्यकता अनुसार शिविर लगाए जाएंगे. जहां लोगों को उनके आवेदन की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी जाएगी और मौके पर त्वरित समाधान का प्रयास किया जाएगा. शेष समस्याओं का समाधान एक माह के भीतर कर सूचना दी जाएगी. इन शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदन फॉर्म भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
जिले में सुशासन तिहार के वृहद् प्रचार प्रसार हेतु बिहान योजना द्वारा गठित महिला स्व सहायता समूह से जुडी महिलाएं महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. जिले में आमजनों की सहभागिता हेतु सभी ग्राम पंचायतों में समूह की महिलाओं द्वारा दीवाल लेखन, रैली, रंगोली, मानव श्रृंखला निर्माण, सामाजिक बैठकों का आयोजन, मुनादी जैसे विभिन्न तरीकों से लोगों के मध्य सुशासन तिहार के बारे में जानकारी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
श्रीरामपुर मार्केट में कपड़े की दुकान में लगी आग
एलिवेटेड रोड पर थार से स्टंट करना पड़ा महंगा, कटा 38 हजार का चालान, कार भी जब्त, युवक गिरफ्तार
LSG के खिलाफ मैच जीतने के बाद एमएस धोनी ने दिया बड़ा बयान, बताया क्यों मिली टीम को लगातार 5 हार
Jaipur Gold Silver Price: चांदी के दामो में गिरावट तो सोने की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिए क्या है आज के ताजा भाव
Expert Advise: टाटा ग्रुप के इस शेयर को लूट तो, एक्सिस सिक्योरिटीज ने दी है सलाह, 150 रुपये तक बढ़ेगा भाव