—-
अबू धाबी, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । एशिया कप 2025 का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है, जब अफगानिस्तान ने उद्घाटन मुकाबले में हांगकांग को 94 रन से रौंद डाला। यह जीत टी20 एशिया कप के इतिहास में रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत साबित हुई।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 188 रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज सदीकुल्लाह अटल ने 73 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने मात्र 20 गेंदों में अर्धशतक जड़कर नया इतिहास रच दिया। अजमतुल्लाह ने 53 रन की पारी खएली। मोहम्मद नबी ने 33 रन का योगदान दिया। यह अफगानिस्तान की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक रहा।
जवाब में हांगकांग की पूरी टीम अफगान गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई और 94 रन ही बना सकी। हांगकांग की ओर से बाबर हयात ने सबसे अधिक 39 रन बनाए, जबकि कप्तान यासिम मुर्तजा ने 16 रन बनाए। अफगान गेंदबाजों ने लगातार विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया।
अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी और गुलाबदीन नाइब ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि अजमतुल्लाह ओमरजाई, राशिद खान और नूर अहमद को एक-एक सफलता मिली।
इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने न सिर्फ टूर्नामेंट की जोरदार शुरुआत की बल्कि अन्य टीमों को भी सख्त संदेश दिया कि वह खिताब की प्रबल दावेदार है।
——————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Mirai Movie Review: Teja Sajja की Mahakavya Story में Thrilling Adventure
भारत से 'रिश्ते अहम' लेकिन रूसी तेल ख़रीदना बंद करना होगा: सर्जियो गोर ने और क्या कहा?
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति के दोस्त चार्ली की हत्या का मामला, एफबीआई ने जारी की संदिग्ध की नई तस्वीरें
अजमेर का सेवन वंडर्स पार्क बना विवाद का केंद्र, सुप्रीम कोर्ट आदेश पर अब बुलडोजर से हो रहा हटाने का काम
Asia Cup 2025: 'अगर पाकिस्तान खेल रहा होता तो...'टॉवेल ड्रामा पर आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार के डिसीजन पर उठाए सवाल