-मुख्यमंत्री ने बलिदान हुए प्राणेश्वर कोच को किया नमन
कोकराझार (असम), 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोकराझार जिले के मागुरमारी गांव निवासी 209 कोबरा, सीआरपीएफ के सीटी/जीडी प्रणेश्वर कोच आज सुबह झारखंड में एक नक्सल विरोधी अभियान में बलिदान हो गए। इस अभियान में दो नक्सलियों को भी मार गिराया गया है।
इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के फेसबुक पर पोस्ट कर सीआरपीएफ के डीजी जीपी सिंह ने दी है।
वहीं, दूसरी मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने भी सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि असम के वीर और मां भारती के सपूत कोकराझार निवासी परनेश्वर कोच आज सुबह झारखंड में नक्सलियों से लड़ते हुए बलिदान हो गए। असम के लोग उनके बलिदान को नमन करते हैं और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा है कि हम हमेशा उनके समर्थन में मौजूद रहेंगे और यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, क्योंकि हमारी सेनाएं धरती से नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए अपनी शक्ति का प्रयोग कर रही हैं।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
You may also like
Rajasthan: गृहमंत्री शाह का जयपुर दौरा, सीएम भजनलाल शर्मा को दे दी इस काम के लिए बधाई
Causes of cardiac arrest: हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट में क्या अंतर है? विशेषज्ञ बता रहे हैं इसके कारण
एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस होने से वैश्विक स्तर पर आईटी खर्च 5.43 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद
Beauty tips: गुलाब जल-एलोवेरा टोनर बढ़ा देगा चेहरे की खूबसूरती, ये परेशानी हो जाएगी दूर
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर भड़के ब्रायन लारा, पूरन के 29 साल में रिटायरमेंट लेने के लिए ठहराया जिम्मेदार