गुमला, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand के गुमला जिले की पुलिस ने Jharkhand जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के तीन उग्रवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. यह मुठभेड़ बुधवार सुबह जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के केचकी जंगल में हुई. मारे गए उग्रवादियों में लोहरदगा के सेनहा के रहने वाले लालू लोहरा, सुजीत उरांव और लातेहार के होशिर का रहने वाला छोटू उरांव शामिल है. सब जोनल कमांडर लालू लोहरा और दूसरा सब कमांडर छोटू उरांव पर पांच- पांच लाख का इनाम घोषित था.
एसपी हारिश बिन जमां ने तीन उग्रवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि घटनास्थल से तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं.
इनमें एके 56 राइफल, एसएलआर और इंसास राइफल शामिल है. सुरक्षा बल के जवान इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं.
इससे पहले गुमला एसपी हरिश बिन जमा को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी संगठन के कुछ उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बिशनपुर इलाके में जमा हुए हैं. सूचना के बाद Jharkhand जगुआर और गुमला जिला बल की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. टीम ने इलाके में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस की टीम जैसे ही केचकी जंगल में पहुंची, उग्रवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन उग्रवादी मारे गये और एक को गिरफ्तार कर लिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
मप्र गो-वंश के वध पर पूर्ण कानूनी प्रतिबंध लगाने वाला देश का पहला राज्य: मंत्री पटेल
'वे बिना चीटिंग के कभी नहीं जीत सकते…', वसीम अकरम ने भारतीय टीम पर लगाया बेईमानी करने का आरोप
UN ने मानी भारत की ताकत मिलेगा वीटो पावर, देखते रह गए चीन-अमेरिका-पाकिस्तान
स्टार्टअप नीति एवं क्रियान्वयन योजना का लाभ लें युवा : मंत्री काश्यप
अनोखे बोनस: कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को दिए गए असामान्य पुरस्कार