हिसार, 18 अप्रैल . कैमरी रोड स्थित ओवरब्रिज पर एक दर्दनाक सड़क हादसे
में एक युवक की मौत हो गई. हादसा बाइक पर सवार चार दोस्तों को पिकअप द्वारा टक्कर मार
देने से हुआ जिसमें दरियापुर गांव के 22 वर्षीय रविंद्र की मौत हो गई. घटना में घायल
युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र अपने तीन दोस्तों अमित, संदीप और मनीष के साथ
बाइक पर शहर से गांव की तरफ जा रहा था. गुरुवार देर सायं कैमरी रोड के पुल पर सामने
से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. चारों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर गए.
हादसे में रविंद्र और अमित गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को राजगढ़ रोड स्थित निजी
अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में परिजन अमित को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले गए.
रविंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई और मनीष की हालत में सुधार है. पुलिस ने
रविंद्र के शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवाया. शुक्रवार दोपहर को परिजनों
के बयान दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक रविंद्र शादीशुदा
था और उसके डेढ़ साल का बेटा है. वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. पुलिस मामले की जांच
कर रही है.
/ राजेश्वर
You may also like
20 अप्रैल की शाम इन 5 राशियों के जीवन में होने वाला हैं बड़ा चमत्कार, मिलेगा बेशुमार पैसा हो जाए तैयार
20 अप्रैल को इन 4 राशियों की कुंडली में बन रहा राजयोग, जीने लगेंगे राजा की तरह जिंदगी, मिलेगा सब कुछ
जाने कैसे बनाये बिना अंडे के कॉफ़ी वालनट कप केक, आप अभी
इन 7 पेनी स्टॉक्स में तूफानी तेजी; दिया 10–24% रिटर्न, चेक करें शेयरों के नाम
कनाडा में आसानी से पाएं PR, इन 11 जॉब्स को करने वाले वर्कर्स को चुटकियों में मिलेगी परमानेंट रेजिडेंसी!