पलामू, 19 अप्रैल . चचेरे साले की शादी में ससुराल गए एक युवक का शव फंदे से लटका मिला. ससुराल से 500 मीटर दूर शव बरामद किया गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है.
शनिवार को शव का दाह संस्कार किया गया. यह मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाजार स्थित कुसुम टोला का है. युवक की पहचान यहां के रहने वाले 25 साल के मंटू भुइयां, पिता रामवृक्ष भुइयां के रूप में हुई है.
मंटू की मां हिरोइया देवी और भाई चंदन कुमार ने मृतक के सास और साले पर मारपीट कर फांसी के फंदे पर लटका देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ससुराल में रहते हुए मंटू ने घर में बंद कर सास और साले पर मारपीट करने की जानकारी दी थी. बाद में खुदकुशी करने की जानकारी दी गई. उनके घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही ससुराल पक्ष के लोग पुलिस के सहयोग से शव को फंदे से उतार दिया था. पोस्टमार्टम के लिए ले जाते समय रास्ते में टेंपो में शव दिखाया गया.
मृतक की मां के अनुसार 14 अप्रैल को मंटू अपने घर से 10 किलोमीटर दूर हुटार पंचायत के चाड़ो ससुराल गया था. उसके चचेरे साले का तिलक था. शादी कार्यक्रम में ही सास और साले ने पिटाई की और फिर फंदे पर लटका दिया. मां ने मृतक के शरीर पर चोट के निशान होने की जानकारी दी है.
इसी तरह भाई चंदन ने आरोप लगाते हुए कहा कि रात में जब उसकी पिटाई की जा रही थी तो फोन पर मंटू ने मारपीट की जानकारी दी थी. आधे घंटे बाद उसकी फांसी लगाकर मौत हो जाने की जानकारी दी गई. उन्हें पूरा संदेह है कि मारपीट कर मंटू की हत्या की गई और फिर खुदकुशी का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया.
मंटू भुइयां के दो बच्चे हैं. दोनों लड़की है. एक चार साल की और एक दो साल की है. बड़ी बेटी ने भी नानी और मामा द्वारा पिता के साथ मारपीट करने की जानकारी दी.
रामगढ़ के थाना प्रभारी ओमप्रकाश शाह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि मौत का कारण क्या था.
—————
/ दिलीप कुमार
You may also like
गाजियाबाद में महिला ने पति पर शराब के नशे में क्रूरता का आरोप लगाया
मुंडन की परंपरा: परिवार में मृत्यु के बाद इसका महत्व
दिल्ली के जीबी रोड पर सेक्स वर्कर्स की दर्दनाक कहानियां
एक रात और 70 मर्द.. मैं एक सेक्स वर्कर हूं और ये मेरी कहानी है… दिल्ली के मशहूर रेड लाइट एरिया से रूह कंपा देने वाली एक आप बीती… ∘∘
India Expands Cheetah Project: Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary Becomes New Home for Big Cats