अशोकनगर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर में कांग्रेस पार्टी ने आज मंगलवार काे ‘न्याय सत्याग्रह’ के तहत हल्ला बोल प्रदर्शन की घोषणा की है। यह प्रदर्शन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर जिले के मुंगावली थाने में दर्ज एफआईआर के विरोध में होगा। जिसमें प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे।
कांग्रेस के ‘न्याय सत्याग्र कार्यक्रम के लिए पुरानी कृषि उपज मंडी में सभा स्थल बनाया गया है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि जीतू पटवारी पर दर्ज एफआईआर राजनीति से प्रेरित और झूठी है। इस एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता आज दोपहर 12 बजे अशोकनगर में एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे और सामूहिक गिरफ्तारी देंगे। कांग्रेस का दावा है कि कार्यक्रम में 12 से 15 हजार लोग शामिल होंगे। प्रशासन ने आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। प्रदर्शन को देखते हुए अशोकनगर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने होटल, गेस्ट हाउस और शादी हॉल को अधिग्रहित कर लिया है ताकि बाहर से आने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ठहरने की जगह न मिले। कृषि उपज मंडी के तीन गेटों में से दो को बंद कर दिया गया है। केवल एक गेट से ही आवाजाही की अनुमति दी गई है। शहर के प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है। जिले में प्रवेश करने वाले लोगों की चेकिंग भी की जा रही है। प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ कांग्रेस के अन्य नेता भी गिरफ्तारी देंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू के रिश्ते पर उठे सवाल, पूर्व पत्नी की रहस्यमयी पोस्ट
गुजरात : 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर गांधीनगर में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन
बहन को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर गुस्साए भाई ने उठाया खौफनाक कदम और...
धर्मांतरण रैकेट की जड़ें तलाशेगी ATS, छांगुर बाबा और नीतू एक हफ्ते के पुलिस रिमांड पर
'बॉल तो आउट ऑफ शेप हो रही, पर गेज में पास हो जा रही!' स्टोक्स और पंत ने उठाए ड्यूक बॉल जांचने वाले उपकरण पर सवाल