भोपाल, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर उदित गायकी (20) की पुलिस पिटाई से हुई मौत के विरोध में Monday शाम को विरोध प्रदर्शन हुआ. अपेक्स बैंक से रोशनपुरा चौराहे तक निकले कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. भीड़ में युवा, महिला, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र और आम नागरिक शामिल थे. सबके हाथों में मोमबत्तियां थीं और एक ही आवाज आ रही थी कि ‘उदित को इंसाफ दो, दोषियों को सजा दो. इस दौरान लोगों ने मौन रखकर दिवंगत उदित को श्रद्धांजलि दी.
इस कैंडल मार्च में उदित के दोस्तों के अलावा उनके परिवार एवं अन्य परिजन भी मौजूद रहे. उन्होंने लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सिर्फ उदित की लड़ाई नहीं है, बल्कि पूरे समाज की लड़ाई है. परिवार के लोगों ने कहा कि हमारे बेटे के साथ जो हुआ, वह किसी और के साथ न हो, न्याय के लिए आवाज़ ज़रूर उठाएं.
गौरतलब है कि बीते गुरुवार की देर रात पिपलानी थाने में पदस्थ आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्य ने उदित की बेरहमी से पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. मामले में आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. दोनों को sunday को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. Saturday को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह बेरहमी से की गई पिटाई, ट्रॉमा अटैक और पैनक्रियाज डैमेज बताई गई थी.
(Udaipur Kiran) तोमर