-डीसी अजय कुमार ने की तैयारियों की समीक्षा
-खिलाडिय़ों के आवास, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर दिए निर्देश
गुरुग्राम, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Haryana के सबसे बड़े खेल आयोजन Haryana स्टेट गेम्स का शुभारंभ दो नवंबर से ताऊ देवीलाल स्टेडियम और नेहरू स्टेडियम में होगा. छह दिनों तक चलने वाला यह खेल महोत्सव सात नवंबर तक जारी रहेगा. इस आयोजन में राज्यभर के हजारों खिलाड़ी और प्रशिक्षक भाग लेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन Haryana स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन के बैनर तले किया जा रहा है.
डीसी अजय कुमार ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में होने वाले इन खेलों के माध्यम से राज्य के युवा खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, इसलिए किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. बैठक में पुलिस विभाग, नगर निगम, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, और जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया. डीसी ने कहा कि खिलाडिय़ों के रहने, खाने, परिवहन, सुरक्षा और स्वच्छता की व्यवस्था उच्च स्तर की होनी चाहिए. उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए कि खिलाडिय़ों के ठहरने के स्थान से खेल स्थलों तक सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी को असुविधा न हो.
डीसी अजय कुमार ने खेल आयोजनों के दौरान चिकित्सा आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें और एम्बुलेंस सेवाएं भी तैनात करने के निर्देश दिए. उन्होंने नगर निगम तथा जीएमडीए को स्टेडियम क्षेत्र में स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. डीसी अजय कुमार ने कहा कि स्टेट गेम्स जैसे आयोजन न केवल प्रतिभा को मंच देते हैं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और राज्य के गौरव को भी नई दिशा प्रदान करते हैं. ऐसे में खेल आयोजन में आने वाले खिलाड़ी गुरुग्राम से एक बेहतर अनुभव लेकर जाएं, ऐसे हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. बैठक में एडीसी वत्सल वशिष्ठ, हरेरा की सचिव अनु, अतिरिक्त निगमायुक्त रविंद्र यादव, सीटीएम सपना यादव, एईओ जगदीश अहलावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran)
You may also like

'अमित शाह के चेलों चमचों...' तेजस्वी यादव ने खुले मंच से चुनाव में लगे अफसरों को धमकाया

जोस बटलर ने 9 रन बनाकर भी बनाया रिकॉर्ड, इंग्लैंड वनडे इतिहास के नंबर 3 बल्लेबाज बने

8th Pay Commission:8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 1 जनवरी 2026 से होगा लागू, कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

बिग बॉस 19 प्रोमो: फरहाना भट्ट के कारण रो पड़े मृुदुल तो सपोर्ट में उतरा पूरा घर, कुनिका पर चिल्लाए गौरव खन्ना

Brazil: पुलिस और तस्कर गिरोह के सदस्यों के बीच हुई गोलीबारी, 64 लोगों की मौत





