कुल्लू, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक नेपाली मूल के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पुलिस द्वारा पूरा किया जा रहा है। चरस कहां से खरीदी गई तथा कहां पहुंचाई जानी थी इस बारे पुलिस पूछताछ कर रही है।
चरस तस्करी का मामला बुधवार उस दौरान सामने आया जब भुंतर पुलिस इलाके में गश्त पर थी। पुलिस जब बड़ा भूईन फोरलेन समीप रेन शेल्टर के समीप पहुंची तो वहां मौजूद व्यक्ति घबरा गया। पुलिस को उसके पास किसी संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ। उस व्यक्ति की जब तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 895 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रमेश खडका (28) पुत्र भोपेन्द्ररा खडका निवासी गांव तामारी डाकघर महत तहसील खावन्गवगर जिला रूकम पूर्वा नेपाल हाल रिहाईश ग्राहण डाकघर मनीकरण जिला कुल्लू के विरुद्ध पुलिस थाना भून्तर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
You may also like
बार-बार पेट फूलता है? ये सिर्फ गैस नहीं, गंभीर बीमारी का इशारा हो सकता है
मध्य प्रदेश के 29वें मुख्य न्यायाधीश बने संजीव सचदेवा, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
शिवपुरी : पिछोर में पीडीएस का चावल जब्त, वाहन चालक पर प्रकरण दर्ज
राजगढ़ः दशहरा मैदान के समीप मिला व्यक्ति का शव, जांच शुरु
दमोह : मस्जिद के पास से अवैध अतिक्रमण सहित अंडा मुर्गा मटन की दुकानों को हटाया