जलपाईगुड़ी, 27 मई . मटियाली ब्लॉक के जुरंती चाय बागान में वन विभाग के पिंजरे में एक वयस्क तेंदुआ फंस गया. तेंदुआ को कैद करने के लिए एक बकरी को पिंजरे से बांध कर रखा गया था. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने जुरंती चाय बागान के सेक्शन नंबर
19 में वन विभाग के पिंजरे में कैद तेंदुए की दहाड़ सुनी. स्थानीय लोगों ने देखा कि पिंजरे में एक बड़ा तेंदुआ फंसा हुआ था. तेंदुए को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद वन विभाग के खुनिया स्क्वाड को सूचना दी गई. सुचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और पिंजरे सहित तेंदुए को अपने कब्जे में ले. लिया. बताया गया है कि तेंदुए को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद गोरुमारा जंगल में छोड़ा जाएगा.स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में लगातार तेंदुए के हमले हो रहे हैं. शाम होते ही क्षेत्र के घरों से बकरियों और सूअरों को तेंदुआ अपना शिकार बना रहे है. जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों की मांग पर वन विभाग द्वारा एक सप्ताह पहले चाय बागान में पिंजरा लगाया गया था. तेंदुए के पिंजरे में बंद होने से क्षेत्र के लोगों को कुछ राहत मिली है. गौरतलब है कि जुरंती चाय बागान में पहले भी तेंदुए के हमले में कई श्रमिक घायल हो चुके हैं.
/ सचिन कुमार
You may also like
पीएम माेदी 30 मई काे आ रहे कानपुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभा स्थल का लिया जायजा
मुंबईः फार्म हाउस पर छापेमारी, 5.5 किग्रा ड्रग्स सहित १२ करोड़ का कच्चा माल बरामद
मप्र के रतलाम में बिहार एसटीएफ की गाड़ी पलटी, दो जवानों की मौत और चार घायल
इतिहास के पन्नों में 29 मईः दुनिया भर के पर्वतारोहियों का सबसे बड़ा दिन
इंटरनेशनल फिल्म इंस्टीट्यूट में यूपी के युवाओं को मिलेगी वरीयता, एक्टिंग और स्क्रिप्ट राइटिंग समेत कई विषयों में मिलेगा प्रशिक्षण