कोलकाता, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल और ओडिशा की सीमा से सटे उत्तर-पश्चिम बंगोपसागर में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना जताई गई है। सोमवार तक इसके निम्नचाप में बदलने की संभावना है। मानसूनी अक्षरेखा पहले से ही बंगाल की खाड़ी से पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है जिसके कारण मंगलवार तक राज्य में भारी वर्षा का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बंगाल में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है जिसमें प्रभावित जिले बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बीरभूम , दक्षिण 24 परगना।इसके अलावा पूर्व व पश्चिम बर्दवान, मुर्शिदाबाद, नदिया, उत्तर व दक्षिण 24 परगना है। सोमवार को कोलकाता समेत कई जिलों में जोरदार वर्षा की आशंका है। मंगलवार तक कई स्थानों पर भारी बारिश संभव है। कोलकाता में आकाश अधिकतर बादलों से ढका रहेगा हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है। रविवार का अधिकतम तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस है एवं न्यूनतम तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस है।
उत्तर बंगाल में जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग और कालिंम्पोंग जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। शुक्रवार को पहाड़ी इलाकों में बिजली गिरने के साथ वर्षा और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई जा रही है। सोमवार तक अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
निम्न दबाव के प्रभाव से समुद्र में उथल-पुथल रहेगी। हवा की रफ्तार 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है, बंगाल की खाड़ी के उत्तरी तटीय इलाकों में समुद्र अत्यधिक अशांत रहने का पूर्वानुमान है इसलिए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
25 अगस्त भारत के इतिहास का काला दिन, जब धमाकों से दहल गए थे दो बड़े शहर
अमेरिका को भारत के साथ ट्रेड डील करने के लिए यूके के एप्रोच को फॉलो करना चाहिए : ऑस्ट्रेलियाई इंस्टीट्यूट
कांग्रेस को बिहार में हार का डर, इसलिए राहुल गांधी लगा रहे आरोप: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर
AUS vs SA 3rd ODI: प्रोटियाज को मिली 276 रनों से करारी शिकस्त, लेकिन 2-1 से जीती सीरीज
सिख गुरुओं ने अपने बलिदान से सनातन की रक्षा की : सीएम योगी