रांची, 15 अप्रैल . राजधानी रांची पहली बार भारतीय वायुसेना के भव्य एयर शो का गवाह बनने जा रही है. यह ऐतिहासिक कार्यक्रम 19 और 20 अप्रैल को नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी मैदान में आयोजित होगा. खास बात यह है कि इस रोमांचक एयर शो को देखने के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा, यानी प्रवेश पूरी तरह निशुल्क रहेगा.
जिला प्रशासन भी इस एयर शो को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी लगातार मैदान का निरीक्षण कर रहे हैं. मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) उत्कर्ष कुमार ने तैयारियों का जायजा लिया और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये. इस दौरान जिला के सभी वरीय पदाधिकारी, नगर निगम, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम, स्थानीय थाना प्रभारी और कार्यक्रम से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
एयर शो सुबह 9:45 बजे से 10:45 बजे तक आयोजित होगा. दर्शकों को सुबह 8:30 बजे तक मैदान में अपनी सीट पर पहुंच जाना होगा. इस शो की खासियत भारतीय वायुसेना की ‘सूर्यकिरण’ एरोबैटिक टीम होगी, जो आसमान में अद्भुत और हैरतअंगेज हवाई करतब दिखायेगी.
स्कूली बच्चों को किया गया आमंत्रित
19 अप्रैल को स्कूली बच्चों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, ताकि वे वायुसेना के करतब को नजदीक से देख सकें और उससे प्रेरित हो सकें.
व्यवस्था पूरी, सुरक्षा चाक-चौबंद
भीड़ और व्यवस्था को संभालने के लिए बैठने की जगह, पीने का पानी, शौचालय, मेडिकल सुविधा, फायर ब्रिगेड, पुलिस बल और सुरक्षा जवानों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है. जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है, ताकि दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
Health Tips: सुबह नाश्ते से पहले ब्रश करना क्यों सही नहीं? जानें एक्सपर्ट की राय'
Heart Attack Early Sign: हार्ट अटैक आने से पहले शरीर के इन 5 हिस्सों में होता है दर्द. समय रहते हो जाए सावधान
क्या मां गंगा का धरती से लौटने का समय निकट है? जानें भविष्यवाणियों के बारे में
मोबाइल खरीदने आए व्यक्ति ने पिस्टल निकाली, दुकानदार ने तुरंत किया जवाब
Healthy Green Food: वजन कम करने के लिए रोजाना इन 4 ग्रीन फूड का करें सेवन. फिर तेजी से पिघल जाएगी चर्बी