धमतरी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ ने लंबित चार सूत्री मांगों को लेकर 28 अक्टूबर को शहर के गांधी मैदान में संभाग स्तरीय महा हुंकार ज्ञापन रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया. रैली से पहले यहां धरना प्रदर्शन किया गया. इसके बाद गांधी मैदान से कलेक्ट्रेट तक महासंघ द्वारा रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेड लगाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोका गया. राज्य सरकार से मांग पूरा करने को लेकर जमकर नारेबाजी की गई. इसके बाद एसडीएम धमतरी पीयूष तिवारी को Chief Minister साय सहित कैबिनेट के मंत्रियों और विभागीय अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा.
Chhattisgarh सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ एवं Chhattisgarh समर्थन मूल्य धान खरीदी संविदा आपरेटर महासंघ रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एक दिवसीय संभाग स्तरीय महा हुंकार ज्ञापन रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया. रैली के पहले महासंघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन कर लंबित चार सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. इस दौरान रायपुर संभाग के चार जिलों धमतरी, रायपुर, महासमुंद एवं गरियाबंद से कर्मचारी पहुंचे थे.
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं धमतरी जिला के कार्यवाहक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि दो साल से शासन धान खरीदी में मनमानी कर रही है. समिति के कर्मचारी और आपरेटर कर्तव्यनिष्ठा के साथ अच्छा काम कर रहे हैं. आउटसोर्सिंग से भर्ती कर शासन – प्रशासन हमें ठेंगा दिखा रहा है. बुधवार से आपरेटरों का धान खरीदी को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है. जिसका सभी कर्मचारी बहिष्कार करेंगे. इसको लेकर कलेक्ट्रेट के खाद्य शाखा में पहले ही सूचना दे दिए है. महासंघ की लंबित मांगें पूरी नहीं हुई तो 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर होने वाली धान खरीदी का भी बहिष्कार करेंगे. इसके बावजूद भी राज्य सरकार लंबित चार सूत्री मांगों पर कैबिनेट में निर्णय नहीं लेती है तो तीन नवंबर से मांग पूर्ति तक अनिश्चितकालीन आंदोलन में भाग लेंगे. इस दौरान किसान यूनियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष लीलाराम साहू समर्थन देने धरना स्थल में पहुंचे थे.
इन चार सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया
समर्थन मूल्य धान खरीदी वर्ष 2023 – 24, 2024 -25 में हुए धान सुखत सहित वर्ष 2024 – 25 शून्य शार्टेज प्रोत्साहन देते हुए धान खरीदी में सुखत का प्रावधान किया जाएं. समर्थन मूल्य धान खरीदी में आउटसोर्सिंग भर्ती प्रक्रिया को तत्काल बंद करते हुए पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों को यथावत रख विभाग तय कर नियमित किया जाएं. मध्यप्रदेश सरकार की भांति तीन – तीन लाख रुपये Chhattisgarh सरकार भी प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों को प्रतिवर्ष प्रबंधकीय अनुदान राशि प्रदान करते हुए समिति के विक्रेताओं को भी Madhya Pradesh सरकार के भांति 3000 रुपये प्रति माह Chhattisgarh शासन द्वारा दी जाएं. सेवा नियम 2018 कांडे अध्यक्षता कमेटी की रिपोर्ट संशोधन कर लागू करते हुए बैंक के सभी विभिन्न पदों पर विभागीय भर्ती 50 प्रतिशत किया जाएं.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

'विरोध को दबाने..प्रतिशोध..': सोनम वांगचुक की पत्नी ने दी संशोधित अर्जी, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा केंद्र से जवाब

बेगम अख्तर: मल्लिका-ए-गजल, जिन्हें सुनकर लोग रोक नहीं पाते थे आंसू, आवाज में उतर आता था दर्द

Maritime Vision 2025: हरदीप पुरी ने बताया कैसे समुद्री शक्ति भारत को बनाएंगी वैश्विक लीडर

मप्र में भावांतर योजनांतर्गत अब तक 27 हजार 63 किसानों से 47 हजार 493 टन सोयाबीन की हुई खरीदी

केंद्र ने एमटूएम सिम ओनरशिप ट्रांसफर के दौरान सर्विस में रुकावट को रोकने के लिए जारी किया फ्रेमवर्क





