बोकारो, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । चास प्रखंड के काशीझरिया पंचायत अंतर्गत बाजुडीड टोला निवासी शारदा देवी, पति अमर महथा, का एकमात्र खपरैल का घर ढह गया, जिससे वे परिवार सहित बेघर हो गए। सौभाग्यवश किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई, लेकिन अब परिवार और मवेशी एक ही टूटे घर में रहने को मजबूर हैं।
पीड़ित परिवार को अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना या अबुआ आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने पहले ही पंचायत मुखिया शिबू सोरेन को दरकते दीवार की स्थिति दिखाकर आवास स्वीकृति के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अब तक उनका नाम सूची में नहीं जोड़ा गया।
वहीं सोमवार को अमर महथा ने चास के प्रखंड विकास पदाधिकारी और आपदा प्रबंधन विभाग से मिलकर तत्काल आवास उपलब्ध कराने या वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि परिवार को राहत मिल सके।
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
iPhone 17 का इंतजार खत्म! सितंबर में Samsung और Oppo भी देंगे सरप्राइज लॉन्च
जालोर में सड़क पार कर रही वृद्धा को बस ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
जालोर में जवाई समेत 3 नदियों में पानी की जोरदार आवक: बाकली बांध हुआ ओवरफ्लो, आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
डीएसटी की सूचना : मोगड़ा में पकड़ा गया डीजल चोरी के आरोप में टैंकर चालक
बेटे के सामने मां की मौत : सडक़ पार कर रही महिला की बालवाहिनी के चपेट में आने से मौत