Next Story
Newszop

राजगढ़ः बाइक सवार दो भाइयों के कब्जे से एक लाख की स्मैक जब्त

Send Push

राजगढ़, 11 अप्रैल . कालीपीठ थाना पुलिस टीम ने मनोहरथाना रोड़ से गुरुवार की रात वाहन चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो भाइयों को पकड़ा और उनके कब्जे से दस ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, जिसकी कीमत एक लाख रुपये बताई गई है. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की.

थानाप्रभारी अरुण जाट ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात कालीपीठ-मनोहरथाना रोड़ पर लगाए वाहन चैकिंग पाइंट से बाइक सवार इन्नात(50)पुत्र रईशखां और उसके भाई अकील खां (36) साल निवासी कस्मेड़ी थाना शमशाबाद जिला विदिशा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक लाख रुपये कीमती दस ग्राम स्मैक, 53 हजार रुपये कीमती एक बाइक जब्त की. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की. कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी अरुण जाट, एएसआई विजय सैनी, प्रआर.मुकेश पवैया, आर.देवेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

—————

/ मनोज पाठक

Loving Newspoint? Download the app now