उरई, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उरई कोतवाली क्षेत्र में बीती रात शहर में हुई हिंसा और आगजनी की घटना के बाद जालौन प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी माजिद के घर पर बुल्डोजर चला दिया। इस कार्रवाई को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में अंजाम दिया गया।
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक पांच संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य लोगों की तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य आरोपी माजिद का नाम शामिल है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जालौन प्रशासन ने उत्तर प्रदेश सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत कड़ा कदम उठाया है। शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की भारी तैनाती के बीच उरई के जेल रोड इलाके में माजिद के आवास पर बुल्डोजर चलाया गया। कार्रवाई में आरोपी का मकान पूरी तरह से नेस्तनाबूत कर दिया गया।
इस मामले पर जालौन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा, कि देर रात हुई हिंसा और आगजनी की घटना बेहद गंभीर है। हमने तत्काल आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार करना शुरू कर दिया था। मुख्य आरोपी के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। हमारी टीम्स अन्य फरार आरोपियों को ट्रैक करने में जुटी हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कानून का शासन बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है और ऐसे उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं, पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि बीती रात हुई घटना में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इनमें से 2 लोगों के द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया था, जिसे जिला प्रशासन के द्वारा मुक्त करा दिया गया है अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं कुछ अन्य चेहरे भी सामने आए हैं जांच पड़ताल जारी पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
बेंगलुरु में खुलेगा एपल Hebbal स्टोर, साउथ इंडिया का पहला रिटेल आउटलेट
2 September 2025 Rashifal: इन जातकों के लिए लाभकारी साबित होगा दिन, जान लें आप
पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी सुसाइड मामले में जेल भेजी गई इति तिवारी, साइबर फॉरेंसिक लैब भेजे जाएंगे डिजिटल उपकरण
टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री अगस्त में 2 प्रतिशत घटी, ईवी सेल्स ने बनाया रिकॉर्ड
`अच्छी` बात नहीं सीढ़ियां चढ़ते समय हांफना, हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत`