जयपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संगठन के तत्वावधान में 71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025-26 का आगाज गुरुवार को जयपुर के रेलवे ऑफिसर्स क्लब, जगतपुरा में हुआ। यह प्रतियोगिता 31 अगस्त तक चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, इस पांच दिवसीय चैंपियनशिप में कुल 15 टीमों के लगभग 90 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें पुरुष वर्ग की 13 और महिला वर्ग की 7 टीमें शामिल हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे टीम भावना के साथ खेलें और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रेलवे का गौरव बढ़ाएं।
इस प्रतियोगिता में कुल 38 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें 8 एकल और 30 टीम स्पर्धाएं होंगी। इसमें देश के कई प्रख्यात खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें ऑलंपियन एवं एशियाई खेलों में कास्य पदक विजेता सुतीर्था मुखर्जी, वर्ल्ड टेबल टेनिस में स्वर्ण व रजत पदक विजेता आकाश पाल और वर्ल्ड टेबल टेनिस की रजत पदक विजेता पोयमंती बैस्या प्रमुख हैं।
शुभारंभ अवसर पर अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी, उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी पी.के. सिंह, खेलकूद संघ के सचिव अनुज कुमार तायल, ओएसडी स्पोर्ट्स जितेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
Budh Ketu Yuti: 2 दिन में बनेगा बुध-केतु का योग; इन राशियों को मिलेगा आर्थिक लाभ, जानें कहीं आपकी राशि तो नहीं
Bank Holiday: जाने सितंबर महीने में कितने दिन बैंक रहने वाले हैं बंद, बैंक जाने से पहले देख ले कैलेंडर
Bihar Assembly Elections: इतनी-इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी जेडीयू और बीजेपी!
सहेली ने बहाने से बुलाया, अली ने युवती से किया रेप, वीडियो बनाकर दी धमकी
यूपी के वाराणसी में बाढ़ से बिगड़े हालात, घाटों के बजाय छतों पर हो रहा है शवदाह, निचले इलाकों में भरा पानी