कोलंबो, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोलंबो में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। यह जीत बांग्लादेश के लिए ऐतिहासिक रही, क्योंकि टीम ने श्रीलंका की धरती पर पहली बार कोई टी20 सीरीज अपने नाम की है।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 132 रन बनाए, जिसमें बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 रन देकर 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 21 गेंद शेष रहते 2 विकेट पर 133 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने नाबाद 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने इस जीत को अपने नेतृत्व के लिए बेहद अहम बताया। मैच के बाद पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा,एक कप्तान के तौर पर यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मुझे खुशी है कि हमारे क्रिकेट फैंस इस जीत से खुश हैं। श्रीलंका जैसी मजबूत टीम को उसके घर में हराना आसान नहीं होता।
गौरतलब है कि लिटन दास को आगामी साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप तक बांग्लादेश का स्थायी टी20 कप्तान नियुक्त किया गया है। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल 3-0 से सीरीज जीतकर अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया था। उन्होंने इस सीरीज में 3 मैचों में कुल 114 रन बनाए और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए।
दूसरी ओर, श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने हार पर निराशा जताई और कहा कि टॉस में फैसला गलत साबित हुआ।
उन्होंने कहा, हमने टॉस के समय शायद कोई बड़ी गलती की। जब मैं गेंदबाज़ी करने आया, तो मुझे एहसास हुआ कि विकेट बेहतर हो गया है। हमें अपनी बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी लेनी होगी। यह एक मैच में हो सकता है, लेकिन लगातार दो मैचों में ऐसा होना बहुत बड़ी चिंता का विषय है। विश्व कप बस सात महीने दूर है और हम ऐसी चीज़ें नहीं होने दे सकते। बांग्लादेश को श्रेय जाता है। उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने हमसे बेहतर फ़ील्डिंग की और उनके गेंदबाज़ हमसे ज़्यादा प्रभावी थे। उनके बल्लेबाज़ों के पास भी स्पष्ट योजनाएं थीं।
श्रीलंका ने इस दौरे पर वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी और टी20 सीरीज का पहला मैच भी अपने नाम किया था, लेकिन अगले दो मुकाबलों में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
बोल्डनेस की रेखा लांघ चुकी हैं ये 10 हीरोइनें, हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक˚
Aadhar card में लगी फोटो को करवाना है अपडेट तो अपना ले ये प्रक्रिया˚
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति, ऐसे होगा ये कमाल˚
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश, कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप˚
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थी इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला˚