राजगढ़, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिल के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यावराकलां स्थित वेल्डिंग दुकान से दो नकाबपोश बदमाश बाइक चोरी कर ले गए, चोरी की वारदात दुकान के सामने लगे सीसीटीव्ही.केमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पड़ताल शुरु की।
जानकारी के अनुसार वीडियो बुधवार रात का है, जब चोरों ने एक ही रात में क्षेत्र से तीन बाइक चोरी की, इससे पहले चिकित्सक विशाल सोनी के घर के पोर्च से अज्ञात बदमाश दो बाइक चोरी कर ले गए। स्थानीय लोगों कहना है कि क्षेत्र में वाहन चोरी का गिरोह सक्रीय है, जिन्होंने एक ही रात में दो जगह वारदातों को अंजाम दिया। वीडियो में एक युवक ने सिर में गमछा बांध रखा है वहीं दूसरा काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए व चेहरे को रुमाल से बांध रखा है। पुलिस ने फरियादी विष्णू दांगी की शिकायत पर सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
ˈआटे को कीड़ों से बचाने के लिए किचन में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल
ˈइस कचोड़ी वाले दद्दू को देश कर रहा नमन, साइकिल पर फर्राटेदार अंग्रेजी बोल बेचते हैं टैस्टी कचोड़ी
ˈसरकार की इस खास स्कीम के तहत लड़कियों को मिलते हैं सीधे ₹36,000 — जानिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
ˈकभी महीने के 800 रु कमाने वाली नीता कैसे बनी अंबानी परिवार की बहू? इस शर्त पर हुई थी शादी
फास्टैग रिचार्ज: टोल भुगतान को बनाएं आसान