मेलबर्न, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) ।ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल ओवेन की तेज़ तरक्की पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। ओवेन को घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए मुकाबलों से बाहर कर दिया गया है। दूसरे टी20 में हेलमेट ग्रिल पर गेंद लगने के बाद भले ही उन्होंने मैदान पर कन्कशन टेस्ट पास कर लिया था, लेकिन बाद में उन्हें इसके लक्षण महसूस हुए।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कन्कशन दिशानिर्देशों के अनुसार, ओवेन को 12 दिन का आराम करना होगा। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 और तीन वनडे खेलेगा। ऐसे में ओवेन को वनडे डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
ओवेन के अलावा, ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज़ में मैट शॉर्ट और लांस मॉरिस की भी कमी खलेगी। शॉर्ट को वेस्टइंडीज दौरे पर साइड इंजरी हुई थी, जिसके कारण वह पांच टी20 मैचों से बाहर रहे थे। उम्मीद थी कि वह अब तक फिट हो जाएंगे, लेकिन रिकवरी धीमी रही और अब वह घरेलू सीज़न की शुरुआत तक फिट होने पर ध्यान देंगे।
वहीं, मॉरिस को कमर के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत के बाद पर्थ भेज दिया गया है, जहां उनकी जांच होगी। आरोन हार्डी और मैथ्यू कुनेमन, जो इस समय टी20 स्क्वाड में हैं, वनडे सीरीज़ के लिए भी टीम में बने रहेंगे। हार्डी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी शामिल थे, जबकि कुनेमन ने तीन साल से अधिक समय से वनडे नहीं खेला है। इस बीच, जोश इंग्लिस ‘फ्लू जैसे लक्षण’ होने के बावजूद टीम के साथ बने रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
अलास्का वार्ता में नहीं बनी युद्धविराम पर सहमति, पुतिन ने रखी शर्त; अगली बैठक मॉस्को में संभव
लगातार 1 महीने गेहूं की रोटी नहीं खाने सेˈ क्या होगा एक्सपर्ट ने बताई जरूरी बात
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में 2 भाइयों की मौत, दिल्ली से जा रहे थे अतर्रा, कार के परखच्चे उड़ गए
MP News: आजादी के जश्न के बीच 6100000 की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े कट्टे के बल पर ATM कैश वैन लूटी
IB Recruitment 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में 4987 पदों पर भर्ती आवेदन की कल अंतिम तिथि, 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका