मीरजापुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुपोषण के खिलाफ चलाए जा रहे संभव अभियान के अंतर्गत शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आईसीडीएस विभाग के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया, जिसमें 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों की गहन जांच की गई।
शिविर में हलिया के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों से आई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मदद से 52 बच्चों को लाया गया। इनमें वजन, ऊंचाई एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच के बाद 6 बच्चे सैम (गंभीर कुपोषित), 13 मैम (मध्यम कुपोषित) तथा 33 सामान्य श्रेणी में पाए गए।
सैम और मैम श्रेणी के बच्चों को जरूरी दवाएं दी गईं, जबकि 2 सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) में भर्ती कराने के लिए संदर्भित किया गया।
इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार, आरवीएस की चिकित्सक डॉ. रीना सिंह, सुरेश कनौजिया समेत पूरी स्वास्थ्य टीम की भूमिका सराहनीय रही। आईसीडीएस विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, सीडीपीओ दिलीप वर्मा, मुख्य सेविका रामकुमारी एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
शिविर के अंत में आए बच्चों व अभिभावकों को पोषण युक्त चना भी वितरित किया गया। अधिकारियों ने शिविर के माध्यम से कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए जनभागीदारी की अपील की।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुआ व्यापक टैरिफ समझौता, व्यापार युद्ध टला
सीरिया में असद के पतन के बाद पहली बार संसदीय चुनाव, सितंबर में होंगे मतदान
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर सख्ती: एसओजी-2 का गठन, एसओजी-1 को नई जिम्मेदारी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री