सिलीगुड़ी, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । फुलबाड़ी में एक यात्री बस और तेल टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। घटना में पांच यात्री के घायल होने की खबर है। घटना बुधवार दोपहर सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी है।
बताया जा रहा है कि एक यात्री बस जलपाईगुड़ी की ओर से सिलीगुड़ी की तरफ जा रही थी। इस दौरान सिलीगुड़ी की ओर से आ रहे एक तेल टैंकर का फुलबाड़ी की अमाईदिघी में अगला पहिया फट गया। जिससे अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई। टक्कर में बस में सवार 15 यात्रियों में पांच यात्री घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए फुलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से पांचों यात्रियों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। सूचना मिलने पर फुलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक आउट पोस्ट और एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को बरामद कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
4 सितंबर 2025: वृश्चिक वालों की किस्मत चमकेगी या होगी हानि? पढ़ें पूरा राशिफल!
जीएसटी काउंसिल ने इन प्रोडक्ट पर सबसे अधिक 40% टैक्स लगाने को मंज़ूरी दी, लक्ज़री गाड़ी खरीदना मुश्किल
जीएसटी में बदलाव के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री का जताया आभार : एस जयशंकर
रायबरेली में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला, युवक पर केस दर्ज
दिल की सेहत के लिए फायदेमंद कुकिंग ऑयल