ऊना, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ऊना जिला के हरोली उपमंडल के कर्मपुर गांव में Monday सुबह तेंदुए के हमले से दहशत फैल गई. ग्रामीणों पर अचानक हमला बोलते हुए तेंदुए ने छह लोगों को घायल कर दिया. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किया गया है, जबकि अन्य पांच घायलों का इलाज सिविल अस्पताल हरोली में चल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. तेंदुए को काबू करने में विभागीय टीम को करीब पांच घंटे का समय लगा. वन्य जीव विशेषज्ञ डॉ. अमित ने तेंदुए को ट्रैंक्युलाइजर गन से दो बार इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद वह बेहोश हुआ. इसके बाद टीम ने सुरक्षित तरीके से तेंदुए को पिंजरे में बंद कर लिया.
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. डीएफओ ऊना ने बताया कि तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया गया है जिसे अभी फिलहाल वन विभाग के बोल केंद्र में रखा गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
You may also like
एशेज सीरीज की तैयारी में जुटे स्टीव स्मिथ, स्ट्रेंथ टेस्ट के नतीजे रहे शानदार
11 राज्यों में IMD का तूफानी अलर्ट! अगले 72 घंटों में चक्रवात लाएगा तबाही, क्या आपका शहर होगा अगला निशाना?
Rajnath Singh: रक्षा मंत्री ने कहा सेना और पुलिस के मंच भले ही अलग हों, लेकिन उनका मिशन एक
Jokes: चिंटू नाई की दुकान पर बाल कटवा रहा था, इतने में ही एक बहुत ही सुंदर लड़की दुकान में आई.. पढ़ें आगे
बिहार चुनाव: तेज प्रताप यादव के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे आरजेडी के मुकेश कुमार रौशन कौन हैं?