दुमका, 19 अप्रैल .झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक), दुमका की ओर से ली गई मैट्रिक परीक्षा की लगभग आठ से नौ सौ कॉपियां मूल्यांकन केंद्र में जल कर शनिवार को राख हो गई. असामाजिक तत्वों ने ज्वलनशील पदार्थ से इस घटना को अंजाम दिया है. इनमें से दो-ढाई सौ कापियां पूर्ण रूप से जल गई हैं. जबकि शेष कापियां आंशिक रूप से जली हैं. राहत की बात यह रही है कि इस घटना में जली हुई कॉपियों का मूल्यांकन कर लिया गया था. यह घटना दुमका शहर के दुधानी इलाके में स्थित श्रीराम कृष्ण आश्रम प्लस टू उच्च विद्यालय की है.
इस बावत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका सह मूल्यांकन केन्द्र निदेशक प्रियंका कुमारी ने नगर थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका दूसरे जिले से मूल्यांकन के लिए आई है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने बताया कि जिले में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए चार मूल्यांकन केंद्र बनाये गये थे. इनमें से एक मूल्यांकन केंद्र श्रीरामकृष्ण आश्रम प्लस टू उच्च विद्यालय के एक कमरे में बीती रात दो बजकर आठ मिनट पर आग लगने की सूचना उन्हें मिली. मूल्यांकन केंद्र की निदेशक और स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रियंका कुमारी ने फोन पर उन्हें जानकारी दी. इससे पहले वहां के गार्ड ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका को बताया कि एक कमरे में आग लगी है. प्रधानाध्यापिका के अलावा कुछ शिक्षक स्कूल पहुंचे. हालांकि आग पर जल्द काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि जली हुई उत्तर पुस्तिका किस विषय की है. यह जांच के बाद ही बताया जा सकता है. शनिवार को भूमि सुधार उप समाहर्ता अब्दुस समद, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, एसडीपीओ सदर विजय कुमार उक्त विद्यालय पहुंच बारिकी से जांच पड़ताल की.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस पूरे मामले पर नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद में बताया कि जब उन्हें उत्तर पुस्तिका जलने की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों ने विद्यालय के उस कमरे को जिसमें उत्तर पुस्तिका रखी थी. उसके खिड़की के नीचे जो थोड़ा सा गैप है. उससे ज्वलनशील पदार्थ अंदर डाल दिया और पॉलिथीन-कपड़े को जलाकर उसके अंदर फेंक दिया . इससे कमरे में आग लग गई और मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका के अलावा कमरे में रखी कुर्सी, टेबल और कई सामान भी जल गए. इस बात की जांच की जा रही है कि आग लगाने के पीछे कौन लोग हैं.
—————
/ नीरज कुमार
You may also like
मप्र में 10 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए चयन परीक्षा आज से
Vastu Tips for Good Luck: सोते समय तकिए के नीचे रखें ये 10 चीजें, जो लाएंगी समृद्धि और सुख-शांति
इन राशि वाले लोगो के विवाह में कठिनाईया बढ़ेगी , कारण जानकर आप चौक जाओगे।..
Apple iPhone 17 Pro Max in UAE: Price, Release Window, and Key Rumoured Features
Vastu Tips for Good Luck: घर से बाहर निकलते समय ये 7 चीजें रखें साथ