-रंगारंग कार्यक्रमों के बीच हुआ Haryana स्टेट गेम्स का शुभारंभ
-शंखनाद व मंत्रोच्चारण से गूंजा ताऊ देवीलाल स्टेडियम
गुरुग्राम, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . 27वें Haryana स्टेट गेम्स के रंगारंग शुभारंभ अवसर पर Chief Minister नायब सिंह सैनी ने कहा कि Haryana की माटी में वो ताकत है, इसेे जो छू लेता है वह चैंपियन बन जाता है. यहां मेहनत और माटी का मेल ही Haryana की पहचान है. उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि Haryana स्टेट गेम्स की थीम माटी से मेडल तक सिर्फ एक थीम नहीं, बल्कि यह एक संकल्प है. इस अवसर पर पंडितों द्वारा किए गए शंखनाद व मंत्रोच्चारण से स्टेडियम गूंजायमान हो गया.
यहां ताऊ देवीलाल स्टेडियम में sunday की रात को स्टेट गेम्स की शुरुआत पर Chief Minister ने जोशीले अंदाज में खिलाडिय़ों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह Haryana की युवा शक्ति के परिश्रम व प्रतिभा का उत्सव है. इसकी थीम भी है-मिट्टी से मेडल तक. Haryana के खेल इतिहास के एक नये अध्याय की शुरूआत हो रही है. Haryana की यह मिट्टी बहुत खास है. यह वह धरती है, जिसने देश को वह लाल दिए हैं जिन्होंने खेल के मैदान में भारत का तिरंगा बुलंद किया है. यही वह भूमि है जहां के खिलाडिय़ों ने ओलंपिक से लेकर एशियाई, राष्ट्रमंडल से अंतराष्ट्रीय खेलों तक भारत की शान बढ़ाई है. आज 13 साल के लंबे अंतराल के बाद 27वें Haryana राज्य खेल उत्सव का शुभारंभ हुआ है. यह नई खेल क्रांति की शुरुआत है. 24 खेलों में छह हजार से अधिक खिलाड़ी मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने मैदान में उतरेेंंगे.सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि माटी से मेडल तक सिर्फ एक थीम नहीं है, यह एक संकल्प है. हम हर गांव, हर शहर, हर खेल मैदान में प्रतिभाओं को तराशेंगें और उन्हें विश्व मंच पर पहुंचाने का काम करेंगें.
Chief Minister नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि हमने खेलों के लिए सशक्त व पारदर्शी नीति भी बनाई है. बचपन से ही खिलाडिय़ों को तराशने के लिए खेल नर्सरी खोली हैं. उन्होंने कहा कि 13 साल बाद इन खेलों के लिए ओलंपिक संघ का आभार. Chief Minister ने खिलाडिय़ों को दी जा रही सुविधाओं का भी ब्यौरा यहां दिया. अपने भाषण के बाद Chief Minister नायब सिंह सैनी के 27वें स्टेट गेम्स की अधिकारिक घोषणा की.
इस अवसर पर सांसद धर्मबीर ङ्क्षसह, Haryana ओलंपिक संघ के अध्यक्ष जसविंद्र मीनू बेनीवाल, एशियन कोनाइन गेम्स के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा, Haryana ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, खरखौदा के विधायक पवन, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, नलवा से विधायक रणधीर पनिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, पूर्व मंत्री संजय सिंह आदि मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran)
You may also like

ट्रंप के बयान पर भारत मार सकता है चौका, तहलका मचाने का सबसे बड़ा मौका, चीन-PAK की सिट्टी-पिट्टी होगी गुम

दूल्हे ने पत्नी के पैर छूकर तोड़ी पुरानी परंपरा, वीडियो हुआ वायरल

पेशाबˈ करते वक्त जलन से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार उपाय जो तुरंत देंगे आराम﹒

रोजˈ 27KM पैदल चलकर काम पर जाता था गरीब शख्स, एक दिन मिली लिफ्ट और खुल गई किस्मत﹒

सावधान!ˈ बीयर के साथ ये चीजें भूलकर भी ना खाएं वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें﹒




