Next Story
Newszop

राजस्थान में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 12 मौतें, कई जिले अलर्ट पर

Send Push

जयपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान में बीते 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। जलभराव, बिजली गिरने, करंट लगने, भवन गिरने और डूबने की घटनाओं में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं चंबल नदी में बहे सात लोगों में से छह अभी भी लापता हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिनमें तीन जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

कोटा और पाली में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। राजधानी जयपुर में सोमवार शाम से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला मंगलवार सुबह तक जारी है। लगातार 12 घंटे की बारिश से शहर की कॉलोनियों और मुख्य मार्गों पर जलभराव हो गया है। निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर के अनुसार वर्तमान में दो प्रमुख मौसम तंत्र सक्रिय हैं, जिनके कारण प्रदेश में भारी वर्षा का दौर बना हुआ है। पहला दबाव क्षेत्र दक्षिण-पूर्व गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश पर बना हुआ है। यह अवदाब क्षेत्र पिछले 6 घंटों के दौरान 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ा है और वर्तमान में यह कोलकाता से लगभग 90 किलोमीटर उत्तर और बर्दवान से 50 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। इसके आगामी 24 घंटों के दौरान भी इसी दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। दूसरा सक्रिय तंत्र पूर्वोत्तर राजस्थान और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश पर स्थित एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र है। यह भी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में गति कर रहा है और अगले दो दिनों तक राजस्थान के विभिन्न हिस्सों को प्रभावित कर सकता है। इन मौसमी तंत्रों के प्रभाव से प्रदेश के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की संभावना बनी हुई है।

कोटा शहर में नालों के उफान पर आने और लगातार वर्षा से कई कॉलोनियों में कमर तक पानी भर गया। अनंतपुरा, सुभाष विहार, बोरखेड़ा, काशी धाम, प्रताप नगर, देवली अरब रोड समेत कई क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया। सुभाष विहार कॉलोनी में नाले के कारण जलभराव की समस्या विकराल हो गई, जहां जनहानि से बचाव के लिए बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी। बारिश के बीच मगरमच्छ दिखने की सूचना से दहशत फैल गई। बंधा धर्मपुरा क्षेत्र में तेज बहाव में एक युवती स्कूटी सहित बह गई, जिसे रेस्क्यू किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पाली जिले में हुई मूसलाधार बारिश से सुकड़ी और लिलड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ गया, जिससे शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। सिंधी और राजीव गांधी कॉलोनी में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। रामदेव रोड, आदर्श नगर, वीडी नगर जैसी कॉलोनियों में घरों में पानी घुस गया। हैदर कॉलोनी में एक दुकान ढह गई, जबकि एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। हालात इतने गंभीर हैं कि जिला कलेक्टर और एसपी को हालात का जायजा लेने ट्रैक्टर पर सवार होकर जाना पड़ा।

चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा क्षेत्र में तेज बारिश के कारण नाले उफान पर आ गए। धावतकला गांव में खेत में फंसे एक परिवार को झोपड़ी की छत पर रात गुजारनी पड़ी, जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। इसी क्षेत्र के कुम्हार मोहल्ला निवासी 12 वर्षीय हनी बरसाती नाले में बह गया, जिसका शव सोमवार दोपहर पुलिया के पास मिला। उदयपुर के झाड़ोल क्षेत्र में बदराणा और टीडी नदी के उफान पर आने से कई मार्ग बाधित हो गए। दो युवक नहाते वक्त नदी में बह गए, जिन्हें समय रहते बचा लिया गया। मावली क्षेत्र में स्कूल बस अंडरपास में फंस गई, जिसे ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया। शहर के प्रमुख इलाकों में पेड़ गिरने और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।

जोधपुर में तीन घंटे की तेज बारिश के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में पानी भर गया और पटरियां डूब गईं। इससे चार ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द और पांच ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए। शहर की गंगाणा रोड स्थित साईं रेजिडेंसी समेत कई कॉलोनियों में जलभराव से लोग घरों में कैद हो गए। राजसमंद जिले में लगातार बारिश से कलालवाटी, राजनगर, माणक चौक, कमलतलाई रोड जैसे क्षेत्रों में जलभराव हो गया है। खमनोर में कारें पानी में बह गईं, जबकि कुंभलगढ़ के बाघेरी नाका बांध से बनास नदी में जलस्तर बढ़ने से राजसमंद झील के भरने की संभावना बढ़ गई है। धौलपुर में बाड़ी और निधारा गांव में नदी पार करते समय दो लोग बह गए, जिनकी तलाश जारी है। वहीं बूंदी जिले के डाबी क्षेत्र में सड़कों और पंचायत भवन में पानी भर गया, जिससे यातायात ठप हो गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, अब तक राजस्थान में औसत से 102 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। अकेले भैंसरोडगढ़ में 174 मिमी, बिजौलिया में 172 मिमी, टोंक के दूनी में 146 मिमी और पाली में 252 मिमी तक वर्षा हुई है। बंगाल और पूर्वोत्तर राजस्थान पर बने दो दबाव क्षेत्रों के कारण आगामी 48 घंटों में भी पूरे राज्य में बारिश की तीव्रता बनी रहने की संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now