अगली ख़बर
Newszop

मशहूर फिल्म अभिनेता असरानी का निधन

Send Push

New Delhi, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मशहूर फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. Monday शाम करीब 4 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. वे लंबे समय से उम्र जनित बीमारियों से जूझ रहे थे.

असरानी ने 1970 के दशक में कई फिल्मों में कॉमेडियन का किरदार निभाया. इनमें शोले, चुपके-चुपके, छोटी सी बात, रफूचक्कर, फकीरा, हीरा लाल पन्नालाल और पति पत्नी, हेराफेरी, हलच, दीवाने हुए पागल, गरम मसाला, भागमभाग और मालामाल वीकली शामिल हैं.

——————

(Udaipur Kiran) पाश

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें