पानीपत, 15 अप्रैल . पानीपत सीआईए टू पुलिस ने धोखाधड़ी कर ट्रैक्टर हड़पने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान पवन उर्फ विजय निवासी सरसाढ़ सोनीपत हाल मॉडल टाउन के रूप में हुई. पूछताछ में पवन ने पुलिस को बताया वह कपड़े के वेस्ट का काम करता था. मच्छरौली निवासी सुमित से साथ उसकी जान पहचान हो गई थी. काम सही से नहीं चला तो आरोपी पर काफी कर्जा हो गया. आरोपी ने कर्ज उतारने के लिए धोखाधड़ी करने की साजिश रची और जानकार सुमित को 35 हजार रूपए किराये पर ट्रैक्टर देने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया. सुमित ने अपने नाम पर न्यू महिंद्रा ट्रैक्टर निकलवाकर आरोपी को किराये पर दे दिया था. बाद में आरोपी ने न तो किराया दिया न ही ट्रैक्टर लौटाया. आरोपी ने सिक्योरिटी के तौर पर सुमित को 3 लाख 85 हजार रूपए का एक चेक भी दिया था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी से हड़पा महिंद्रा ट्रैक्टर बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
सर्दी का रामबाण इलाज है काली मिर्च, जुकाम-खांसी सहित इन बीमारियों से करती है रक्षा
कम पानी पीने वाले हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है किडनी की ये बीमारी. जानिए कितना करना चाहिए पानी का सेवन
दूल्हे ने 28 किमी पैदल चलकर शादी की, दुल्हन की आंखों में आंसू
आज का कन्या राशिफल, 16 अप्रैल 2025 : घर में खुशियों का आगमन होगा, व्यापारिक साख में वृद्धि होगी
क्या आपको पेशाब करते टाइम होती है जलन तो ये है इसका उपाय। जरूर आजमाए?