Next Story
Newszop

केंद्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री के आगमन पर पुलिस सतर्क,एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को किया नजरबंद

Send Push

जबलपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन से पूर्व ही एनएसयूआई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मध्‍य प्रदेश की संस्‍कारधानी जबलपुर में नजरबंद कर दिया गया। पदाधिकारी के सुबह उठने के पहले ही क्राइम ब्रांच ने एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सचिन रजक, प्रदेश पदाधिकारी अदनान अंसारी, नीलेश महार, एज़ाज़ अंसारी, मोहम्मद अली, अनुराग शुक्ला अनुज यादव, अचलनाथ चौधरी सहित अन्य को हिरासत में ले लिया।

उल्लेखनीय है कि एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री के पुतला दहन को लेकर कोई रणनीति बनाई थी जिसकी भनक प्रशासन को लग गई और उन्होंने कार्यक्रम शुरू होने के पहले ही पदाधिकारीयों को नजर बंद कर दिया। सचिन रजक ने कहा, यह गिरफ्तारी पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और निंदनीय है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विपक्ष और छात्रों की आवाज़ को इस प्रकार दबाना गंभीर चिंता का विषय है और यह संविधान की मूल भावना के प्रतिकूल है। प्रदेश पदाधिकारी अदनान अंसारी व शफी खान का कहना रहा कि मुख्यमंत्री का यह डर साफ़ दिखाता है कि वे युवाओं और छात्रों की आवाज़ से वे घबराए हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Loving Newspoint? Download the app now