इटारसी, 7 अप्रैल . इटारसी में राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर सोमवार दोपहर पथरौटा पुलिया के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस सवार एक महिला यात्री समेत दो लोगों की मौत हाे गई, जबकि करीब 09 यात्री घायल हुए है. सूचना मिलते ही पथरौटा पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद राहत बचाव का कार्य शुरू किया गया. हादसे के बाद बस ड्रायवर माैके से फरार हाे गया. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.
जानकारी अनुसार इटारसी से ऑर्डनेंस फैक्ट्री परिसर के लिए चलने वाली छत्रपाल पहलवान ढाबा कंपनी की बस क्रमांक एमपी 39, जेडजी 4118 सोमवार दोपहर 12.30 बजे पथरोटा पुलिया के पास पलट गई. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पथरौटा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया. हादसे में बस कंडक्टर नरेंद्र पिता महेंद्र सिंह चौहान (40) और महिला यात्री नजमा खातून (45) की हादसे में मौत हाे गई. एसडीओपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसे में 9 यात्री घायल हुए हैं. इनमें इटारसी कॉलेज में परीक्षा देने जा रही मनीषा की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायल यात्रियों को इटारसी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर एसडीएम टी प्रतीक राव, एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा समेत सारे अधिकारी सरकारी अस्पताल पहुंचे. पुलिस जांच में पता चला है कि ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था. हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
घायलाें के नाम
गोकल पुरी (78) निवासी, नर्मदापुरम
शाजरा खातून निवासी, ऑर्डनेंस फैक्ट्री
रीना धुर्वे (35) निवासी, इटारसी
इठल आदिवासी (40) निवासी, ऑर्डनेंस फैक्ट्री
ज्योति इरपाचे पिता कृष्ण चन्र्द इरपाचे (22) निवासी, ऑर्डनेंस फैक्ट्री
दिव्या पिता रमेश (29) निवासी, ऑर्डनेंस फैक्ट्री
बिट्ठल पंवार (35) निवासी, जमाईकला ऑर्डनेंस फैक्ट्री
स्वनिल वर्मा (47) निवासी, ऑर्डनेंस फैक्ट्री
मनीषा कलाम (21) निवासी, ऑर्डनेंस फैक्ट्री
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
प्रयागराज में मसूद ग़ाज़ी की दरगाह पर फहराया गया भगवा झंडा, क्या है पूरा मामला?
Nothing to Launch CMF Phone 2 Pro and New Earbuds on April 28
पोते ने चांदी के कड़ों के लिए कुल्हाड़ी से काटे दादी के दोनों पैर, नजारा देख कांपे लोग ⁃⁃
300 साल पहले क्या था तांत्रिक का वो भयानक श्राप जिसने खुशहाल भानगढ़ को कर दिया वीरान, वीडियो में जाने इतिहास का सबसे भयानक राज
मध्य प्रदेश: हार्ट की सर्जरी कर रहा था फ़र्ज़ी डॉक्टर, सात मौतों के बाद कैसे सामने आया पूरा मामला?