Top News
Next Story
Newszop

सुरक्षा गार्ड को बंधक बना चोरों ने शराब दुकान का तोड़ दिया ताला

Send Push

image

रामगढ़, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) . जिले में चोरों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में एटीएम तक काटा जा रहा है. यहां तक की चोरों ने अब शराब दुकान को भी नहीं बख्शा. यहां भी चोरों ने लगभग 40 हजार रुपए की संपत्ति चोरी कर ली. इस मामले में Friday को रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. यह घटना विदेशी शराब दुकान छतरमांडू में हुई है. दुकान के प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने Police को बताया कि सरकारी निगरानी में चल रही इस शराब दुकान में पिछले दो वर्षों से वे कार्यरत हैं. 19 सितंबर की रात वह अपने दो सहयोगी देवदीप सिंह और गुलाब चौधरी के साथ रात में 10:00 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे. Friday की सुबह 6:00 बजे ही उन्हें सेल्समैन गुलाब चौधरी ने फोन कर चोरी की सूचना दी. जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि दुकान के शटर का दोनों ताला और अंदर ग्रिल का दोनों ताला टूटा हुआ है. साथ ही कैश काउंटर से 30250 रुपए गायब हैं.

दुकान भी काफी तितर बितर किया हुआ था. जांच के दौरान 7160 रुपए की अंग्रेजी शराब की गायब पाई गई. मनोज सिंह ने Police को बताया कि सरकार के द्वारा दुकान की सुरक्षा की जिम्मेदारी फ्रंटलाइन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दी गई है. इस कंपनी ने उनकी दुकान की निगरानी के लिए सुरक्षा गार्ड राजेश महतो को तैनात किया था. राजेश महतो गोला थाना क्षेत्र के परसाडीह गांव के रहने वाले हैं. सुरक्षा गार्ड ने दुकान के प्रभारी और सेल्समैन को यह बताया कि 19 सितंबर की रात लगभग 12 से 1:00 बजे के बीच 7 से 8 नकाबपोश लोग दुकान पहुंचे और उसे बंधक बना लिया. उसे लगभग 1 घंटे तक दुकान से दूर खेतों में रखा गया और बाद में उसे डरा धमका कर छोड़ दिया गया. रामगढ़ Police अब इस मामले में चोरों की तलाश कर रही है.

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now