चित्तौड़गढ़, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के भदेसर क्षेत्र में स्थित कन्नौज ग्राम पंचायत के भीलगट्टी में इन दिनों पैंथर परिवार ने डेरा डाल रखा है. यहां दो वयस्क पैंथर के साथ ही दो छोटे पैंथर भी दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पैंथर ने किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन ग्रामीण दहशत में भी हैं. यहां नॉनवेज की दुकान लगाने वाले लोगों की ओर से अपशिष्ट डाला जा रहा है. इसी के चलते पैंथर अपशिष्ट खाने के लिए भीलगट्टी तक पहुंच रहा है. पैंथर की हलचल के बाद वन विभाग भी सतर्क हो गया है और लोगों को इनसे दूर रहने की सलाह दी है.
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर कन्नौज ग्राम पंचायत है. यहां करीब एक पखवाड़े से पैंथर दिखाई दे रहे हैं. यहां शाम के समय लगातार ग्रामीण एक अधिक पैंथर देख रहे हैं. इस पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सरपंच प्रतिनिधि जेपी जागेटिया को मामले की जानकारी दी. ग्राम पंचायत स्तर पर भी इसकी निगरानी करवाई गई. इसमें सामने आया कि लगातार पैंथर दिख रहे हैं. इस पर वन विभाग को भी सूचित किया गया. वैसे तो इस क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट रहा है. लेकिन लगातार एक ही स्थान पर डेरा डालने को लेकर वन विभाग भी सकते में आ गया. बाद में जांच की तो सामने आया कि कन्नौज क्षेत्र में कुछ लोग नॉनवेज की दुकान लगाते हैं. वे अपशिष्ट को भीलगट्टी गांव के पास फेंकते हैं. इसी की गंध से पैंथर का परिवार यहां पहुंच रहा हैं. नॉनवेज के अपशिष्ट को आहार बना रहा है. इस पर ग्राम पंचायत ने नॉनवेज बेचने वालों को पाबंद किया है कि अपशिष्ट यहां नहीं फेंके. वहीं रात्रि के समय पैंथर आबादी से दूर रहे, इसका प्रयास किए जा रहे हैं. वन विभाग के अनुसार मौके पर दो वयस्क पैंथर के अलावा भी दो पैंथर और हैं, जिनकी उम्र करीब पांच से छह माह तक है. ग्राम पंचायत की और से कन्नौज गांव में कचरा संग्रहण केंद्र भीलगट्टी गांव के पास बनाया हुआ है. वहीं नॉनवेज की दुकान करने वाले अपशिष्ट भी यहीं डाल कर जा रहे हैं. ऐसे में अंधेरा होने के बाद पैंथर यहां पहुंच जाते हैं. यहां कचरा संग्रहण केंद्र की दीवारों पर पैंथर बैठे हुवे देखे जा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों ने कचरा संग्रहण केंद्र की दीवारों पर बैठे पैंथर के वीडियो भी बनाए हैं.
सरपंच प्रतिनिधि जेपी जागेटिया के अनुसार भीलगट्टी में कचरा संग्रहण केंद्र हैं, जहां नॉनवेज का अपशिष्ट डालने से पैंथर आने लगे हैं. ऐसे में इन लोगों को इसके लिए मना किया है. ग्राम पंचायत ने अपशिष्ट भी हटवा दिया. यहां आग लगाई जाएगी, जिससे शेष अपशिष्ट के अवशेष भी जल जाए और पैंथर इस तरफ नहीं आए.
वन विभाग चित्तौड़गढ़ के रेंजर सुनील कुमार यादव ने बताया कि कन्नौज क्षेत्र में पैंथर के जोड़े का मूवमेंट है रहा है. इसकी सूचना के बाद लगातार स्टाफ भेज कर मॉनिटरिंग की जा रही है. एक निश्चित समय के लिए ही पैंथर आ रहा है. इसे किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. पास में ही माइंस एरिया है जहां से पैंथर यहां तक पहुंच रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like

अमिताभ बच्चन के बाल काटते हुए आया था हार्ट अटैक, घर में थे 13 रुपये, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट के पिता का किस्सा

OTT पर हिंदी में देखिए धनुष की वो फिल्म जो दिमाग पर नहीं, सीधे दिल पर करती है असर, IMDb पर 7.1 है रेटिंग

'लठबंधन, ठगबंधन और हठबंधन से मिलकर बना है महागठबंधन' : केशव प्रसाद मौर्य

'दीवानगी' के 23 साल पूरे, निर्देशक अनीस बज्मी ने बताया 'दिल के बेहद करीब'

50 के बाद मसल्स को स्ट्रॉन्ग कैसे रखें? आयुर्वेद और साइंस` दोनों का जबरदस्त गाइड





