इस्लामाबाद, 12 अप्रैल . पाकिस्तान के कई शहरों में आज दोपहर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए. राजधानी इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा तक इसका प्रभाव दिखा. इससे नागरिकों में दहशत और चिंता फैल गई. लोग घरों से बाहर निकल आए.
द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, समूचे अटक और चकवाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर, मर्दन, मोहमंद और शबकदर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि, किसी भी प्रभावित क्षेत्र से अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली.
पाकिस्तान के राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार, भूकंप दोपहर 12:31 बजे आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 दर्ज की गई. इसकी गहराई 12 किलोमीटर थी. भूकंप का केंद्र रावलपिंडी से 60 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में, अक्षांश 33.90 उत्तर और देशांतर 72.66 पूर्व पर स्थित था. इस्लामाबाद के एक व्यक्ति ने कहा कि सेक्टर एफ-11 में उसकी इमारत बायीं और दायीं ओर झुक गई. सेक्टर के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
—————
/ मुकुंद
You may also like
राजस्थान में भीषण गर्मी ने मचाया तांडव! IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया धूल भरी आंधी और लू का अलर्ट
गर्मी में काले आम का अनोखा स्वाद: जानें इसके बारे में
दिमाग को कमजोर करने वाले खाद्य पदार्थ: जानें क्या हैं ये
24 घंटे बाद राशि परिवर्तन करेंगे शिव जी, इन 3 राशियों की बदलेगी किस्मत
चावल के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य पर प्रभाव