Next Story
Newszop

26/11 की रात हमेशा याद रहेगी: मुख्यमंत्री सरमा

Send Push

गुवाहाटी, 11 अप्रैल . असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले की यादों को साझा करते हुए कहा शुक्रवार को कहा कि वह उस खौफनाक रात को मुंबई में ही थे और ताज होटल में ठहरने की योजना भी थी, लेकिन नियति ने अंतिम समय पर योजना बदल दी और वह किसी दूसरे होटल में रुके.

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “उस रात की घटनाएं आज भी मेरे मन में जीवित हैं. एनएसजी की कार्रवाई को टीवी पर देखते हुए मन में यही विचार बार-बार आता रहा कि एक दिन इस हमले के मास्टरमाइंड को उनके कर्मों की सजा जरूर मिलेगी.”

मुख्यमंत्री सरमा ने हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि तहवुर राणा जैसे आरोपित को एक दशक बाद भारत की धरती पर देखकर आत्मविश्वास और न्याय की भावना और मजबूत होती है. उन्होंने कहा कि जब देश में मजबूत और निर्णायक नेतृत्व हो, तो दुश्मनों को भारत पर बुरी नजर डालने से पहले कई बार सोचना पड़ेगा.

डॉ. सरमा ने दोहराया कि 26/11 सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं था, बल्कि भारत की आत्मा पर वार था. ऐसे अपराधियों को सजा दिलाना हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी है.

/ श्रीप्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now