बलरामपुर,19 अप्रैल . पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में नगर तुलसीपुर में सनातन जागृति मंच के बैनर तले जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. हिंदू नेता दिलीप गुप्ता के अगुवाई में नई बाजार चौक में प्रदर्शन कर रहे पदाधिकारियों ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका. ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.
विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर पहुंचे राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि पश्चिम बंगाल में कुछ अराजक तत्व खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं. हिंदुओं को निशाना बनाकर उनके घरों को जलाया और उन्हें मारा-पीटा जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए इन घटनाओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही हैं और मूकदर्शक बनी हुई हैं. पुलिस भी पूरी तरह विफल साबित हो रही है, जिससे हिन्दू समाज में भारी रोष व्याप्त है.
इस दाैरान रजत सोनी, अमन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, निशांत तिवारी, संजीव जायसवाल, उदय अग्रहरि, ऋतिक चौरसिया और मोहक पांडेय सहित कई युवा मौजूद रहे.
———-
/ प्रभाकर कसौधन
You may also like
U.S. Vice President JD Vance to Visit India from April 21; Three-Day Stay Scheduled in Jaipur
PBKS vs RCB Pitch Report: फिर गेंदबाज रहेंगे हावी या बल्ला बोलेगा, पंजाब और आरसीबी के मैच में कैसी होगी मुल्लांपुर की पिच?
दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरने से 11 लोगों की जान गई
बेंगलुरु में हिंदी बोलने की मांग पर विवादित वीडियो वायरल
महिलाओं की शारीरिक भाषा: आकर्षण के संकेत