लखनऊ,18 अप्रैल . लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक मीडिया संस्थान की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता को धमकी देने के मामले में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की आलोचना की है.
घटना के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि विरासत में सियासत मिलने के बावजूद अखिलेश यादव के व्यवहार और संस्कार नहीं बदले. यह संघर्ष से सफलता प्राप्त करने वाले की भाषा नहीं हो सकती है. सार्वजनिक रूप से खुल्लम-खुल्ला किसी को धमकी देना ‘समाजवादी लठैत’ का मूल स्वभाव है. उनका यह स्वभाव कभी नेताजी पर भी भारी पड़ा था. उनकी ही खुराक का चचाजान पर भी एक मर्तबा ऐसा असर पड़ा था कि वह आज भी छाछ फूंक-फूंक कर रही पीते हैं.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित संवाद कार्यक्रम में अखिलेश यादव बोल रहे थे. सपा अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने से नाराज भाजपा कार्यकर्ता विनीत शुक्ला ने आपत्ति जताई तो अखिलेश यादव आपा खो बैठे. सपा कार्यकर्ता विनीत शुक्ला पर हमला कर पाते इससे पुलिस ने बीच बचाव किया. विनीत शुक्ला ने सपा प्रवक्ता मनोज यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
——————
/ बृजनंदन
You may also like
6 साल के युवक के पेट से निकले 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े, पेट में दर्द के बाद लाया गया था अस्पताल ⑅
सोनीपत: युवा एक राष्ट्र-एक चुनाव मुहिम में निभाएं भूमिका: डॉ अरविंद शर्मा
जींद : परिवर्तनशील मौसम ने किसानों के माथे पर उकेरी चिंता की लकीरें
सोनीपत: सब्सिडी पर ढैंचा-मूंग बीज के लिए किसान परेशान, सरकारी दुकानों से लौट रहे खाली हाथ
फरीदाबाद में बारातघर निर्माण पर भिड़े मुस्लिम समुदाय के दो गुट