ताइपे (ताइवान), 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिणी ताइवान के ताइनान शहर में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। केंद्रीय मौसम प्रशासन (सीडब्ल्यूए) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई। इसका केंद्र ताइनान सिटी हॉल से 42 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में 15.1 किलोमीटर की गहराई पर रहा। भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।
ताइपे टाइम्स अखबार की खबर में सीडब्ल्यूए के हवाले से बताया गया है कि आज दोपहर 2:06 बजे दक्षिणी ताइवान के ताइनान शहर में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। सीडब्ल्यूए के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान चियाई शहर, ताइचुंग शहर, पिंगतुंग, ताइतुंग, नानतू और हुआलिएन काउंटियों में भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई, जबकि पेन्घु और मियाओली काउंटियों में इसकी तीव्रता 2 मापी गई। इसके बाद दोपहर 2:09 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया।
ताइनान देश के सबसे पुराने शहरों में से एक है। यह किंग राजवंश के दौरान राजधानी भी रहा है। यहां देश का ऐतिहासिक राष्ट्रीय चिमेई संग्रहालय है। शहर की सांस्कृतिक जड़ें गहरी हैं। यहां का चिहकन टावर (फोर्ट प्रोविंटिया) प्रमुख पर्यटन केंद्र है। टेन ड्रम कल्चरल विलेज एक परित्यक्त रिफाइनरी को सांस्कृतिक केंद्र में बदलने का उदाहरण है। ताइनान अपने प्राकृतिक परिदृश्यों, कृषि और मत्स्य उत्पादों के लिए भी जाना जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
क्या भारत में TikTok पर से प्रतिबंध हट गया है? सरकार की सफाई
GST परिषद की तीन-चार सितंबर को बैठक, 2 स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला
आर्यन खान की नानी ने किया ऐसा गजब का डांस, बहन आलिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- अब समझ आया? ये हमारे जीन में है
मोदी के बिहार दौरे पर राहुल ने साधा निशाना, कहा- 'वोट चोरी' पर एक शब्द भी नहीं बोले PM
मौत की झूठी खबर पर भड़के अभिनेता रजा मुराद, दर्ज कराई शिकायत