कटिहार, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलवारिया के पास बीते देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एनएच-31 पर यात्री से भरी एक बस में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि बस में सवार सभी 45 यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस अररिया जिले के कुर्साकांटा प्रखंड से भागलपुर कुप्पाघाट जा रही थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि फुलवरिया स्कूल के पास बस के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस रोकी और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ ही क्षणों में आग की लपटें तेजी से पूरी बस में फैल गईं।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। प्रशासन ने यात्रियों को दूसरी बस से कुप्पाघाट के लिए रवाना किया। इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
यूपी रेरा ने परियोजना पंजीकरण अवधि बढ़ाने की प्रक्रिया के लिए नया यूजर मैनुअल किया जारी
एनडीए में 'नाराजगी' पर बोले नीरज कुमार, 'यह प्यार भरा झगड़ा, चिराग-मांझी का मुद्दा जल्द सुलझेगा'
भाजपा की तारीफ करना मायावती की मजबूरी, उनका रुख दलित हितों के खिलाफ : अवधेश प्रसाद
'उतरन' फेम अभिनेता नंदीश संधू ने कविता बनर्जी के साथ की सगाई
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने 1816 करोड़ रुपए की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, यमुना सफाई को दी नई गति